22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में सात दिनों से गायब युवक की हो चुकी है हत्या, शव की तलाश में पुलिस और परिजन, जाने पूरा मामला

राजधानी पटना में आपराधिक वारदातों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ताजा मामला पटना के फुलवारी थाने का है. फुलवारी थाना क्षेत्र के कुनकुरी गांव में गुरुवार को एक युवक की हत्या होने की बात सामने आयी है. सूरज नाम का यह युवक 7 दिनों से गायब है.

पटना. राजधानी पटना में आपराधिक वारदातों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ताजा मामला पटना के फुलवारी थाने का है. फुलवारी थाना क्षेत्र के कुनकुरी गांव में गुरुवार को एक युवक की हत्या होने की बात सामने आयी है. सूरज नाम का यह युवक 7 दिनों से गायब है. युवक के लापता होने के मामले में पुलिस ने इलाके की एक महिला को हिरासत में लिया था. पूछताछ में महिला ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि सूरज की हत्या हो चुकी है. पुलिस अब तक शव की बरामदगी को लेकर कुछ नहीं बता रही है. इधर, सूरज की हत्या होने की सूचना मिलते ही गुस्साये परिजनों ने पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा बाजार की मुख्य सड़क को घंटों जाम रखा. परिजन सूरज का शव देने की मांग कर रहे हैं.

अगर सूरज की हत्या हुई है तो पुलिस परिजनों को शव सौंपे

चितकोहरा बाजार की मुख्य सड़क को जाम कर रहे फुलवारी थाना क्षेत्र के कुनकुरी गांव के लोगों का कहना है कि अगर सूरज की हत्या हुई है तो पुलिस सूरज का शव परिजनों को सौंपे. स्थानीय सब्जी विक्रेता अपनी मांग पर अड़े हैं. उनका कहना है कि इलाके की एक शराब बेचने वाली महिला ने सूरज को मारकर उसके शव को कहीं फेंक दिया है. पुलिस सही से जांच करे तो शव बरामद हो सकता है. पुलिस अब तक शव खोजने में विफल रही है. यही वजह है कि अब तक शव का पता नहीं चला है. पुलिस के रवैये से गुस्साये लोगों ने चितकोहरा गोलंबर को जाम कर घंटों आगजनी करते हुए हंगामा किया.

शव खोजने के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग 

चितकोहरा गोलंबर से जाम हटाने के लिए मौके पर पहुंचे गर्दनीबाग थाने की पुलिस को लोगों को समझाने में घंटों लगे. शव की मांग को लेकर सड़कों पर हंगामा, आगजनी और प्रदर्शन करते लोगों को शव खोजने के आश्वासन के बाद शांत किया गया. इस पूरे मामले पर सूरज की बुआ का कहना है कि सूरज घर से रात को एक घंटे का बोल कर निकला था. एक घंटे बाद जब उसकी मां ने उसे फोन लगाया तो उसने जवाब नहीं दिया. काफी देर होने के बाद युवक की मां ने फिर से फोन लगाया पर इस बार युवक का फोन नहीं लगा. अब पता चल रहा है कि पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. जिसने माना है कि सूरज की हत्या कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें