Loading election data...

मुजफ्फरपुर में झाड़ी से मिला लापता युवक का शव, जानवर ने नोंच खाया था एक हाथ, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में हत्या की वारदातों में अचानक बढोतरी देखने को मिल रही है. आम और मामूली बातों पर लोग हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पटना हो या मुजफ्फरपुर अधिकतर जगहों पर यही हाल है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. यहां पिछले दो दिन से लापता एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2023 4:52 PM

मुजफ्फरपुर. बिहार में हत्या की वारदातों में अचानक बढोतरी देखने को मिल रही है. आम और मामूली बातों पर लोग हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पटना हो या मुजफ्फरपुर अधिकतर जगहों पर यही हाल है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. यहां पिछले दो दिन से लापता एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. युवक का शव शुक्रवार को झाड़ियों से बरामद हुआ. मृतक की पहचान 21 वर्षीय संजय कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से बिजली मिस्त्री था. घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाई इलाके की है.

कई दिनों तक घर नहीं आता था संजय

घटना के संबंध में बताया जाता है कि संजय दो दिन पहले अपने तीन चार दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बावजूद संजय का कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच, शुक्रवार की सुबह उसका शव झाड़ियों से बरामद किया गया. युवक के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं. ऐसा लगता है कि युवक की धारदार हथियार से हत्या की गयी है. परिजनों ने बताया कि संजय पहले भी घर से कई-कई दिनों तक गायब रहता था. उन्हें लगा कि वह खुद वापस लौट आएगा, लेकिन इस बार वो वापस नहीं लौटा.

एक हाथ जानवर ने नोंच खाया

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने संजय की बेरहमी से हत्या की है. मृतक के गले पर रस्सी के निशान मौजूद है और उसका एक हाथ किसी जंगली जानवर ने नोंच खाया है. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version