16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prostitution Racket के शिकार युवक ने बदनामी के डर से दिए 20 हजार, जानें क्या है पूरा मामला…

Prostitution Racket के अफसर ही नहीं बिहार के कई युवा भी हो रहे हैं. Prostitution Racket से जुड़े लोग पीड़ित व्यक्ति का वीडियो बनाकर उनको वाट्सएप कर भेजकर पैसा वसूलते हैं.

Prostitution Racket का राजधानी पटना में जाल फैलता ही जा रहा है. आम से लेकर खास तक को अब इसके शिकार हो रहे हैं. कुछ दिन पहले कई सीनियर ऑफिसर के इसके शिकार होने की बात सामने आयी थी. कहा जा रहा है शनिवार को एयरपोर्ट थाने के लोहिया पथ का रहने वाला एक युवक भी सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया. अपनी बदनामी के डर से उसने साइबर बदमाशों को 20 हजार रुपये दे दिये.

लेकिन, इसके बाद भी साइबर बदमाशों की मांग कम नहीं हुई. वे इसके बाद भी युवक को जब परेशान करने लगे तो इससे परेशान युवक ने साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. बताया जाता है कि साइबर बदमाशों ने वाट्सएप पर कॉल कर नौकरी का ऑफर दिया. इस पर युवक तैयार हो गया. इंटरव्यूह लेने के लिए एक युवती ने कॉल किया और वह बात करते-करते नग्न हो गयी. इस दौरान बदमाशों ने स्क्रीनशॉट ले लिया और फिर एडिट किया हुआ एक फोटो वाट्सएप पर भेज कर पैसे की मांग करने लगे. इससे परेशान होकर युवक ने डर से 20 हजार रुपये उसके एकाउंट में डाल दिया. लेकिन इसके बाद फिर उसे तंग करने लगे तो उसने एफआईआर कर दिया.

गिरोह का शातिर सदस्य है नागेश

पटना से इस पूरे गिरोह को हैंडल नागेश करता था. उसी की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस कुछ दिन पहले पटना आयी थी. फिर स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी की. गिराेह में सबसे शातिर बेंगलुरु का नागेश है. वह एड प्रमाेटर है. नागेश ने बिहार के अन्य जिलों में रहने वाले शातिरों के बारे में बताया है जल्द ही पुलिस फिर से विभिन्न जिलों में छापेमारी करेगी.

पुलिस इन शातिरों को कर चुकी है गिरफ्तार

विवेक कुमार- सिजुआ, धनबाद, अजय कुमार- चास, बाेकाराे, रमेश कुमार, शिवा कुमार, श्रीनू एस, यदेव, वैधित्य चिन्ना और कतरावैद्य – हैदराबाद, राजेश अाैर सुंशात कुमारशेखपुरा, अमन अाैर अनीश – शेखुपुर सराय, शेखपुरा, नागेश कुमारबेंगलुरु, आदित्य- गाेवर्धन बिगहा, नालंदा, मुरारी- मानपुर, नालंदा, बिट्टू- वजीरगंज, गया, नवलेश- मंझवे, नवादा, आनंद कुमार, सन्नी, अविनाश कुमार, प्रिंस कुमार गुप्ता- कतरीसराय, नालंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें