16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई के युवक की बेगूसराय में गोली मार कर हत्या, फाइनेंस कंपनी में करता था काम

बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बेगूसराय में पुलिस को चुनौती दी है. बुधवार को अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बुधवार की सुबह ब्रांच से फील्ड में निकला था. वह एक जगह कलेक्शन करके दूसरी जगह जा रहा था.

बेगूसराय. बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बेगूसराय में पुलिस को चुनौती दी है. बुधवार को अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी. फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बुधवार की सुबह ब्रांच से फील्ड में निकला था. वह एक जगह कलेक्शन करके दूसरी जगह जा रहा था. इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार करीब चार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.

जमुई जिले का रहनेवाला पिन्टू कुमार

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमुई जिले का रहनेवाला पिन्टू कुमार भारत फाइनेंस माइक्रो कंपनी में फिल्ड ऑफिसर क़े पद पर काम करता था. पिन्टू कुमार रोज की तरह बुधवार को भी काम पर था. युवक पैसे का कलेक्शन कर के कहीं और जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में करीब चार की संख्या में अपराधियों ने उससे बैग लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने सरेआम गोली मार दी और फरार हो गये. स्थानीय लोगों का दावा है कि दो बाइक पर करीब चार लोग थे. उन लोगों ने पहले पिन्टू को बाइक रोकने को कहा फिर पैसे से भरा एक बैग था, जिसे झपटने की कोशिश की, लेकिन पिन्टू ने विरोध किया. इसके बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी और भाग गये. पिन्टू की मौके पर ही मौत हो गयी.

पुलिस जांच में जुटी

अचानक हुई इस वारदात से लोग जब तक मामला समझते तब तक अपराधी भी भाग चुका था और युवक की भी मौत हो चुकी थी. लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना परकर मौके पर नगर थानाध्यक्ष राम निवास अपने दल बल क़े साथ पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि अपराधियों का मन बहुत बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें