बिहार के इन जिलों के युवा आज अग्निवीर टेक्निकल में दिखाएंगे दमखम, क्लर्क और एसकेटी श्रेणी में बहाली कल
Agniveer Bharti 2022: सेना की अधिसूचना के अनुसार, गरुवार को मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आठों जिलों के युवाओं की अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी में बहाली होगी.
Agniveer Bharti 2022: अग्निवीर बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे अभ्यार्थियों को गुरुवार की सुबह मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में प्रवेश कराया गया. रात करीब एक बजे के बाद रफ हाइट और बार कोड से स्कैनिंग कर बैचिंग एरिया के लिए अभ्यार्थियों को भेजा गया. मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आठ जिला मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण के करीब 5800 सौ युवा अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है.
डीडीजी ने की बहाली प्रक्रिया की समीक्षा
बिहार-झारखंड सेना भर्ती बोर्ड के डीडीजी ब्रिगेडियर सेना मेडल मुकेश गुरुंग ने बुधवार को चक्कर मैदान में होने वाली बहाली प्रक्रिया से संबंधित तैयारी की समीक्षा की. इसके साथ ही बहाली के लिए आये सैन्य अधिकारियों व जवानों को अभ्यार्थियों की कैसे जांच पड़ताल करनी है. इसके लिए दिशा-निर्देश दिया.
कल होगी अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी श्रेणी में बहाली
सेना की अधिसूचना के अनुसार, गुरुवार को मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधिन आठों जिलों के युवाओं की अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी की बहाली होगी. वहीं, शुक्रवार को समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, दरभंगा और पूर्वी चंपारण के तकरीबन छह हजार से अधिक युवा अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी श्रेणी के लिए दमखम दिखायेंगे. वहीं, शनिवार को मुजफ्फरपुर व मधुबनी के युवा अग्निवीर क्लर्क व एसकेटी श्रेणी में चक्कर मैदान के ट्रैक पर पसीना बहायेंगे.
शारीरिक दक्षता जांच में इस बार 11 प्रतिशत अधिक चयन
मुजफ्फरपुर चक्कर मैदान में हुए गया सेना भर्ती बोर्ड की अग्निवीर बहाली प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता जांच की प्रक्रिया में चयनित अभ्यार्थियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़ी है. डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल जांच प्रक्रिया के लिए तकरीबन 8390 अभ्यार्थी चयनित हुए है, जो पिछली बहाली प्रक्रिया से करीब 11 प्रतिशत अधिक है. इस बार बहाली प्रक्रिया में 40950 अभ्यार्थी शामिल हुए थे. बहाली के लिए चक्कर मैदान में करीब 51900 युवा पहुंचे थे.