11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली में युवक को दोस्त ने मारी गोली, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित सांचीपट्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया. सांची पट्टी निवासी संजय कुमार का पुत्र प्रियांशु कुमार की हत्या का आरोप उसके दोस्त पर लगा है. बताया जा रहा है कि उसके दोस्त ने ही उसे गोली मारी है.

हाजीपुर. वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित सांचीपट्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया. सांची पट्टी निवासी संजय कुमार का पुत्र प्रियांशु कुमार की हत्या का आरोप उसके दोस्त पर लगा है. बताया जा रहा है कि उसके दोस्त ने ही उसे गोली मारी है. वो अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में घर के पास किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसी विवाद के दौरान दोस्त ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली मारने के बाद बाइक लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

सीने में मारी गोली

बताया जाता है कि किसी विवाद में दोनों दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. तब जाकर उसने अपने दोस्त प्रियांशु की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रियांशु के हत्यारों की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में प्रियांशु अपने किसी दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच उसके दोस्त से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जब विवाद बढ़ने लगा तब दोस्त ने नजदीक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि गोली जाकर सीधे उसके सीने में लगी है. घरवालों ने नगर थाना पुलिस को इस मामले की सूचना दी.

परिजनों ने कही ये बात

प्रियांशु के रामपुकार सिंह ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रियांशु को गोली मार दी गयी है. कहां गोली लगी, कैसे गोली लगी इसकी जानकारी नहीं है. स्थानीय लोगों की मानें तो सांची पट्टी निवासी संजय कुमार का पुत्र प्रियांशु कुमार कई आपराधिक मामलों का आरोपी है. वह एक गृह भेदन मामले में भी आरोपी है. उसकी तलाश नगर थाना पुलिस कर रही थी. यही नहीं प्रियांशु किसी आपराधिक गिरोह से भी जुड़ा हुआ था. पुलिस ने कई बार उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन वो कभी गिरफ्त में नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें