पटना में ‘Facebook’ पर हुए विवाद के बाद युवक की गोली मारकर हत्या, विधि-व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवाल
bihar crime news: पटना से सटे फतुहा में बदमाशों ने फेसबुक पर हुए विवाद के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया.
Bihar crime news patna: बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा में बुधवार की शाम बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना खुसरूपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तपो स्थान के पास की है. मृतक की पहचान ईशोपुर के सुजीत कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक सुजीत निजी फैक्ट्री से ड्यूटी कर साइकिल से अपने घर जा लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाये बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी.
दो गोली मारी गयी है
घटना के संबंध में मृतक के पिता संजय कुमार ने बताया कि जब मैं ड्यूटी में जा रहा था तो मुझे सूचना मिली की तपो स्थान के पास साइकिल से जा रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही जब मैं वहां पहुंचा तो देखा तो मेरे बेटे सुजीत कुमार को सीने और चेहरे पर दो गोलियां मारकर अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी.
Also Read: पटना के मशहूर होटल व्यवसायी का शव रांची के एक अपार्टमेंट में फंदे से लटका मिला, छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस
सूचना के आधे घंटे बाद खुसरूपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर फतुहा सीएससी में ले गयी. जहां चिकित्सकों ने सुजीत को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी दल बल के साथ वहां पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की.
फेसबुक पर हुआ था विवाद
मृतक के पिता संजय कुमार ने बताया कि मोबाइल के फेसबुक पर एक-दो दिन पूर्व कुर्था के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसको लेकर फेसबुक पर ही जान मारने की धमकी दी गयी थी. मृतक सुजीत कुमार इस बात को हल्के में लेकर रोजाना की भांति टाटा टिस्कॉन कंपनी से ड्यूटी कर साइकिल से मंगलवार की रात्रि आठ बजे अपने घर लौट रहा था. वह जैसे ही खुसरूपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तपो स्थान के पास पहुंचा की घात लगाये दो-तीन अपराधियों ने सुजीत के सीने व चेहरे पर गोली मारकर हत्या कर दी.
शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी पुलिस
खुसरूपुर पुलिस ने युवक को शव को कब्जे में लेकर फतुहा अस्पताल में पहुंची और जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए पटना एनएमसीएच मेडिकल कालेज भेज दिया. फतुहा डीएसपी ने बताया कि मृतक के पिता व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान पर गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. घटना के घंटों बाद भी खुसरूपुर थाना अध्यक्ष मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था.