19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में गोली मारकर युवक की हत्या, रोहतास में महिला पर फायरिंग, सीवान में 80 रुपये के लिए मारी गोली

Bihar News: जहानाबाद में भुनेश्वर यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. यह घटना उमराई बीघा गांव की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

पटना. बिहार के सिवान और जहानाबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर एक BSF जवान ने मात्र 80 रुपए के लिए एक दुकानदार को गोली मार दी. जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसका नाम मुन्नीलाल राम उर्फ छोटेलाल राम है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. इधर जहानाबाद में भुनेश्वर यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. यह घटना उमराई बीघा गांव की बतायी जा रही है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है.

BSF जवान ने मात्र 80 रुपए के लिए दुकानदार को मारी गोली

सिवान के महाराजगंज थाना इलाके के पोखरा गांव की घटना है. इस मामले में बताया जा रहा है कि मुन्नीलाल ताड़ी बेच रहा था और BSF का जवान उज्ज्वल पांडेय ताड़ी पीने आया था. जब ताड़ी पीने के बाद मुन्नीलाल पैसे मांगा तो जवान गुस्सा को आ गया और मुन्नीलाल पर गोली चला दी. जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया. घायल मुन्नीलाल को स्थानीय लोगों ने सीवान सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इस घटना पर महाराजगंज के SDPO आरोपी उज्जवल पांडे को एक पिस्टल, दो मैगजीन और चार जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: पटना में भयानक हादसा: घर में सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में एक की मौत, परिवार के कई सदस्य घायल
रोहतास में घर में घुसकर चलाई गोली

इधर, रोहतास के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के इलाके में अपराधियों ने घर में घुसकर फायरिंग की है. इस दौरान मां को बचाने के लिए सामने आई लड़की को गोली लग गई. घटना के बाद आनन-फानन में घायल लड़की को इलाज के लिए विक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बीते रात एक घर में मां और बेटी सोई हुई थी. उसी समय घर के दरवाजे को किसी ने खुलवाया और घर में घुस गए. उसके बाद महिला शांति देवी के साथ मारपीट करने लगे. जब महिला ने विरोध किया तब बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें