सुपौल में युवक की गोली मार कर हत्‍या, सुनसान जगह पर फेंका शव

सुपौल: सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सितुहर गांव में बुधवार की रात टीवीएस बाइक एजेंसी के एक कर्मी को अज्ञात बदमाशों ने गोलीमार कर निर्मम हत्या कर दी.

By Prashant Tiwari | February 6, 2025 5:51 PM
an image

सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सितुहर गांव में बुधवार की रात टीवीएस बाइक एजेंसी के एक कर्मी को अज्ञात बदमाशों ने गोलीमार कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को भेगा नदी के किनारे सुनसान जगह पर फेंक दिया. सर्व प्रथम लाश पर भैंस चराने वाले की नजर पड़ी. जिसकी जानकारी गुरुवार की सुबह गांव मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 03 निवासी रामचरण रजक के 38 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार रजक के रूप में हुई है. 

ऋण वसूली का काम करता था मृतक 

बताया जाता है कि मृतक अरविंद सिमराही बाजार स्थित टीवीएस बाइक सेल्स एजेंसी में ऋण वसूली का काम करता था. बुधवार की शाम मृतक ने अपने परिजन व अन्य साथियों के साथ अपने घर पर स्थापित सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन बेलही धार में किया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि लगभग 07 बजे शाम में मूर्ति विसर्जन के बाद अरविंद अपने साथियों के साथ सफेद रंग के चार चक्का वाहन से सिमराही की ओर निकला था. लगभग रात दस बजे के आस पास उसकी पत्नी अंजना देवी ने फोन से सम्पर्क कर आने की जानकारी ली तो अरविंद ने बताया कि एक घंटे के अंदर घर आ रहे हैं. जब रात 11 बजे तक अरविंद घर वापस नहीं आया तो उसके मोबाइल पर सम्पर्क किया गया. लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आया.

गोलियों से छलनी किया हुआ था मृतक 

मृतक के भतीजे अंशु ने बताया कि चाचा हमेशा लेट से घर आते थे. इसलिए हमलोग ज्यादा चिंतित नहीं हुए. लेकिन जब सुबह तक नहीं आये तब उनके दोस्तों से पूछताछ किए तो बताया कि अरविंद को रात 11 बजे तक सिमराही बाजार स्थित मांसाहारी विशो होटल में खाना खाते देखा गया था. इसी बीच गुरूवार की सुबह सितुहर गांव में भेंगाधार बांध के किनारे एक अज्ञात लहूलुहान लाश मिलने की सूचना मिली. जिसे देखने परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो लाश देख सबके होश उड़ गये. देखा कि अरविंद के चेहरे को गोलियों से छलनी किया हुआ था.

इसे भी पढ़ें: बिहार का बजट 2.50 लाख करोड़, माई-बहिन योजना के लिए चाहिए 1.50 लाख करोड़, अपना वादा कैसे पूरा करेंगे तेजस्वी?

जल्द होगा हत्या का खुलासा 

पति की हत्या की खबर पाकर पत्नी अंजना देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक को दो लड़का एक लड़की है. मृतक दो भाईयों में बड़ा था. लाश मिलने की सूचना प्रतापगंज थाना को दी गई. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. गोलियों से भूनी विकृत लाश को देख थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को भी दी. सूचना पाते ही एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी घटना स्थल पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. एसडीपीओ श्री कुमार ने अरविंद की हत्या गोली मारकर करने की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों द्वारा मृतक को पांच गोली मारी गई है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से चार खोखा और एक मिस फायर की गई गोली भी बरामद की गई है. बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है. हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी बहुत जल्द कर मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: गया: JDU नेता की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, भोज के दौरान घटना को दिया गया था अंजाम

Exit mobile version