17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में महज 200 रुपये के लिए युवक को मारी गोली, हालत नाजुक, जांच में जुटी पुलिस

सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ गांव में 200 रुपये के लिए अपराधी ने 25 वर्षीय एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी और वो बुरी तरह घायल हो गया. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल युवक ने अपराधी प्रवृति के अपने एक मित्र को कर्ज के तौर पर दो सौ रुपया दिया था.

सहरसा. सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ गांव में 200 रुपये के लिए अपराधी ने 25 वर्षीय एक युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट में लगी और वो बुरी तरह घायल हो गया. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल युवक ने अपराधी प्रवृति के अपने एक मित्र को कर्ज के तौर पर दो सौ रुपया दिया था. जब युवक ने कर्ज में दिये पैसे मांगे तो नाराज बदमाशों ने उसे गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

कर्ज के रूप में दिया पैसा मांगना पड़ा भारी 

दरअसल, सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ गांव निवासी अमित कुमार ने मौसम यादव को कुछ दिनों पहले दो सौ रुपये कर्ज के रूप में दिये थे. अमित कुमार को जब पैसों की जरुरत पड़ी तो उसने मौसम यादव से उधार के तौर पर दिए दो सौ रुपए मांगे. सोमवार को इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मौसम यादव ने अमित को घर से पैसे देने के बहाने बुलाया और बीच सड़क पर उसे गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस ने दर्ज किया बयान

घटना के बाद परिजन आनन-फानन में जख्मी अमित को सदर अस्पताल लेकर आये, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल अमित कुमार का बयान लिया है और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मौसम यादव को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.

आरोपित को गिरफ्तार करने का मिला भरोसा

जख्मी के परिजन मनीष कुमार ने बताया कि मौसम यादव के पास मेरे भाई का 200 रुपया बाकी था. उसी पैसा का डिमांड जब मेरे भाई ने किया तो मौसम यादव ने उसे गोली मार दी. इस घटना को लेकर सौरबाजार थाना के एएसआई की माने तो जख्मी के परिजन से फर्द बयान लिया गया है, जिसमें बताया गया है कि मौसम यादव से 200 रुपये मांगा गया था, जिसे लेकर दोनों में बहस हुई और आरोपी मौसम यादव ने उसे गोली मार दी. पुलिस जांच में जुटी है. घटना में जिस भी आरोपी का नाम आ रहा है, उसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें