कटिहार में प्रेम प्रसंग में युवक की चाकू मारकर हत्या, चार के खिलाफ मामला दर्ज, महिला गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि लव ट्रायंगल में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश व मृतक के परिजन की ओर से दिये गये लिखित शिकायत के आधार पर आरोपित महिला अंगस्त्री खातून को गिरफ्तार कर लिया है.
कटिहार जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के तेलता ओपी में लव ट्रायंगल में बुधवार की देर रात 26 वर्षीय एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व तेलता ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की तफ्तीश प्रारंभ कर दी. घटना बाबत मृतक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर प्रखंड के महेशपतरा गांव निवासी सलाम उर्फ भूठ्ठू पिता अनीमुद्दीन ट्रेक्टर मालिक था. वह लोगों को किराये पर ट्रेक्टर जोता वाद व अन्य कार्य के लिए दिया करता था. आवश्यकतानुसार वह स्वयं भी ट्रैक्टर चलाता था. बीती रात किसी ने उसे फोन कर ट्रैक्टर लेकर बुलाया. रात में ड्राइवर नहीं रहने के कारण वह स्वयं ही ट्रैक्टर लेकर पोथरा गांव खेत में जोतावाद करने चले गया. रात्री तकरीबन ग्यारह बजे परिजनों को सूचना मिली कि सलाम की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही तेलता ओपी प्रभारी अंजय अमन पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये, सूचना पर बलरामपुर थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गयी.
लव ट्रायंगल में गयी युवक की जान
घटना को लेकर जांच में पहुंची पुलिस ने जब हत्याकांड की तफ्तीश आरंभ की तो मामला लव ट्रायंगल पर आकर टिक गया. सूचना व परिजनों के बयान के आधार पर घटना की सुई महिला अंगुस्त्री खातून पर जा टिकी. इधर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार महिला का सलाम के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, उधर अफजल भी इसी दौड़ में शामिल था. संभवत: बीती रात सलाम को महिला के घर देखकर अफजल आक्रोशित हो उठा और उसी आवेश में चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. घटना बाबत मृतक के परिजन के बयान पर एक महिला सहित चार लोगों को प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
लव ट्रायंगल में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने मामले की तफ्तीश व मृतक के परिजन की ओर से दिये गये लिखित शिकायत के आधार पर आरोपित महिला अंगस्त्री खातून को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है, शीघ्र ही हत्याकांड में शामिल सभी आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
-अंजय अमन, तेलता ओपी प्रभारी