रोहतास में होली खेलकर नहाने गये 3 युवक नहर में डूबे, 2 का शव बरामद
तीन युवक सोन नहर में नहाने गए हुए थे. गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूब गए. स्थानीय लोगों के प्रयास से दो युवकों का शव निकाल लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है.
सासाराम. होली के दौरान रोहतास जिले से एक हादसे की सूचना आ रही है. सासाराम के लालगंज नहर में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गये. दो युवकों का शव बरामद किया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है. अब तक तीसरे युवक का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीण दोनों युवकों की खोजबीन में जुटे हैं.
खबर मिलते ही जमा हुई भीड़
हादसे की खबर आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते लालगंज नहर स्थित घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गयी. इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वही इलाके में हड़कंप का माहौल है.
सभी 20 वर्ष आयु वर्ग के थे
बताया जाता है कि मृतक सत्यार्थ पाठक कंपनी सराय मोहल्ले के रहने वाला था, जबकि हरिओम प्रकाश गौरक्षणी के संतोषी मां पथ का निवासी था. दोनों का उम्र 20 वर्ष के आस पास है. तीन युवक सोन नहर में नहाने गए हुए थे. गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों डूब गए. स्थानीय लोगों के प्रयास से दो युवकों का शव निकाल लिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है.
होली पर पसरा मातम
दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में रखा गया है. इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है. लोगों का कहना है कि इस घटना ने होली पर्व को फीका कर दिया है. सुबह से इलाके के लोगों में जो उमंग दिख रहा था वह गम में तब्दिल हो गया है.