यूट्यूबर मनीष कश्यप पर लगा महात्मा गांधी को गाली देने का आरोप, आर्थिक अपराध थाने में एक और केस दर्ज

मनीष कश्यप और उसके लोगों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. तमिलनाडु प्रकरण में मनीष कश्यप के ऊपर पहले आर्थिक अपराध इकाई ने कुल तीन एफआइआर दर्ज किया हुआ है. अब नई और चौथी एफआइआर सोमवार को दर्ज की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2023 12:33 AM

यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. पुलिस पुराने मामले में भी उन पर केस दर्ज कर रही है. मनीष के खिलाफ पटना में आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने एक और केस दर्ज किया है. ये केस एक पुराने वीडियो के आधार पर किया गया है. जिसमें मनीष कश्यप अपने दो साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करता हुआ दिख रहा है.

मामले में शुरू हुई जांच

इओयू के अनुसार नयी एफआइआर में मनीष कश्यप, रवि पुरी और अमित सिंह को नामजद किया गया है. आइपीसी और आइटी एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज इस नए केस की टीम बनाकर जांच शुरू कर दी गई है. जांच की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर स्तर के अफसर को दी गयी है. इस मामले में 24 मार्च को निशांत वर्मा नाम के एक सोशल वर्कर ने इओयू में लिखित शिकायत की थी.

महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि मनीष कश्यप का एक पुराना वीडियो देखा. जिसमें वो अपने साथियों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था. उसी वीडियो में वह 2 लोगों का नाम लेकर उनकी हत्या करने और एक धार्मिक स्थान में आग लगाने की बात को स्वीकार कर रहा था.

Also Read: मनीष कश्यप से कैसा बर्ताव कर रही पुलिस? तमिलनाडु रवाना होने से पहले कैमरे के सामने दिया बयान..

पहले से मनीष कश्यप पर दर्ज है तीन केस

तमिलनाडु प्रकरण की जब से शुरुआत हुई, उसके बाद से मनीष कश्यप और उसके लोगों पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. तमिलनाडु प्रकरण में मनीष कश्यप के ऊपर पहले आर्थिक अपराध इकाई ने कुल तीन एफआइआर दर्ज किया हुआ है. अब नई और चौथी एफआइआर सोमवार को दर्ज की गयी है. फिलहाल मनीष कश्यप ट्रांजिट रिमांड पर तमिलनाडु पुलिस के कब्जे में है. उससे वहीं पूछताछ चल रही है. तमिलनाडु पुलिस ने कुल 13 केस दर्ज कर रखा है, जिसमें 6 केस में मनीष कश्यप नामजद है.

Next Article

Exit mobile version