गौरवशाली पवन मिथिलांचल समेत आठ यूट्यूब चैनल को सरकार ने किया ब्लॉक, कर रहे थे देश विरोधी काम
देश विरोधी तथ्यों को प्रचारित करनेवाले गौरवशाली पवन मिथिलांचल समेत आठ यूट्यूब चैनलों को सरकार ने ब्लॉक कर दिया है. इन सभी चौनलों पर राष्ट्रीय सुरक्षा, अन्य देशों से संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े कथित दुष्प्रचार के आरोप साबित हुए हैं. आठ यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने का गुरुवार को आदेश दिया.
पटना. देश विरोधी तथ्यों को प्रचारित करनेवाले गौरवशाली पवन मिथिलांचल समेत आठ यूट्यूब चैनलों को सरकार ने ब्लॉक कर दिया है. इन सभी चौनलों पर राष्ट्रीय सुरक्षा, अन्य देशों से संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े कथित दुष्प्रचार के आरोप साबित हुए हैं. इन सभी आठ यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने का गुरुवार को आदेश दिया. जिन चैनल को सूचना प्रौद्योगिकी नियमों-2021 के तहत ब्लॉक किया गया है, उनमें से एक बिहार के मिथिला इलाके से संबंध रखता है. वैसे आठ में से सात भारतीय समाचार चैनल हैं, जबकि एक पाकिस्तानी है.
धार्मिक युद्ध की घोषणा जैसे झूठे दावे
एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि इन यूट्यूब चैनल ने भारत सरकार द्वारा धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त किये जाने, धार्मिक त्योहारों को मनाने पर प्रतिबंध लगाये जाने, भारत में धार्मिक युद्ध की घोषणा जैसे झूठे दावे किये. बयान में कहा गया कि इन यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बलों और जम्मू-कश्मीर जैसे विभिन्न विषयों पर भी फर्जी खबरें पोस्ट करने के लिए किया जाता था.
85.73 लाख सब्सक्राइबर थे
ब्लॉक किये गये इन चैनल के 85.73 लाख सब्सक्राइबर और 114 करोड़ व्यूज थे यानी उन्हें 114 करोड़ बार देखा गया. गौरवशाली पवन मिथिलांचल के पास 7 लाख से अधिक सब्सक्राइबर थे जबकि व्यूज करीब 15,99,32,594 था. आधिकारिक बयान में बताया गया है कि ब्लॉक किये गये इन चैनल की सामग्री से देश-विरोधी कार्यों के लिए धन अर्जित किये जा रहे थे.
बैन किये गये चैनल में एक बिहार का भी
चैनल सब्सक्राइबर व्यूज
-
लोकतंत्र टीवी 12.90 लाख 23,72,27,221
-
यूएंडवी टीवी 10.20 लाख 14,40,03,291
-
एएम राजवी 95,900 1,22,78,194
-
गौरवशाली पवन मिथिलांचल 07 लाख 15,99,32,594
-
सीटॉप5टीएच 33.50 लाख 24,83,64,997
-
सरकारी अपडेट 80,900 70,41,723
-
सब कुछ देखो 19.40 लाख 32,86,03,227
-
न्यूज की दुनिया (पाकिस्तानी) 97,000 61,69,439
बीते साल बंद किये गये 747 वेबसाइट व 94 चैनल
21 जुलाई को राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया था कि देश विरोधी कंटेंट दिखाने पर साल 2021-22 में लगभग 94 यूट्यूब चैनल और 19 सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद किया गया था. इसके साथ ही 747 वेबसाइटों को भी बंद किया गया है. 17 जुलाई को 78 यूट्यूब न्यूज चैनल व उनके सोशल मीडिया अकाउंट ब्लॉक किये गये. अप्रैल में 41 यूट्यूब चैनल, तीन ट्वीटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक न्यूज वेबसाइट ब्लॉक किये गये.