तमिलनाडु में हिंसा की अफवाह फैलाने के दो और आरोपी गिरफ्तार, मनीष कश्यप और युवराज सिंह के खिलाफ ईओयू लेगी वारंट

तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की अफवाह फैलाये जाने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने जिन चार आरोपितों को अफवाह फैलाने के मामले में नामजद किया हैं, उसमें भोजपुर जिला अंतर्गत नारायणपुर थाने के मुरादपुर गांव निवासी ट्विटर यूजर युवराज सिंह राजपूत का नाम भी तीसरे नंबर पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2023 6:22 PM

आरा. तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की अफवाह फैलाये जाने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने चार आरोपितों में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. अमन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि राकेश तिवारी और राकेश रंजन को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अफवाह फैलाने के मामले में नामजद मनीष कश्यप और युवराज सिंह की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. भोजपुर जिला अंतर्गत नारायणपुर थाने के मुरादपुर गांव निवासी ट्विटर यूजर युवराज सिंह राजपूत का नाम आरोपितों की पहली सूची में तीसरे नंबर पर है. कहा जा रहा है कि युवराज सिंह राजपूत और मनीष कश्यप की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई के अफसरों ने भोजपुर पुलिस से संपर्क साधा है.

शुक्रवार तक उपस्थित नहीं हुआ युवराज 

विभागीय सूत्रों का कहना है कि आर्थिक अपराध इकाई ने पहले प्रिजर्वेशन नोटिस देकर नौ मार्च तक आरोपित युवराज को आर्थिक अपराध इकाई के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुआ है. अब ईओयू की टीम उक्त आरोपित समेत अन्य के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट जाएगी. हालांकि, आरोपित शख्स पहले से ही एक गोली कांड में फरार चल रहा है. अब तमिलनाडु प्रकरण में नाम आने के बाद उस पर शिकंजा कस गया है.

हिंसा की अफवाह एक साजिश

बिहार पुलिस का कहना है कि तमिलनाडु में अप्रवासी बिहारियों के साथ हिंसा की अफवाह एक साजिश के तहत फैलायी गई थी. पुलिस ने इंटरनेट मीडिया पर सुनियोजित तरीके से भ्रामक और भड़काने वाला फोटो, वीडियो व मैसेज डालकर भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले में पांच मार्च को चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन आरोपितों में से एक अमन की जमुई से गिरफ्तारी हो चुकी है. साक्ष्य के तौर पर 30 वीडियो व इंटरनेट मीडिया पोस्ट को आर्थिक अपराध इकाई ने सुरक्षित रखा है.

हर्ष फायरिंग के मामले में फरार है युवराज 

नारायणपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव में सात-आठ दिसंबर 2022 की रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से दूल्हे के चाचा समेत दो लोग घायल हो गए थे. इसे लेकर पवना थाना के काकनडिहरा गांव निवासी दूल्हे के चाचा विनोद साह के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी में मुरादपुर गांव निवासी रोहित, नीरज एवं युवराज सिंह को आरोपित बनाया गया था. वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी को चिह्नित किया था, जिसमें से एक रोहित की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि युवराज सिंह अभी फरार है.

Next Article

Exit mobile version