पटना जू की मादा जेब्रा वर्निका अब नहीं रहेगी अकेली, इंडोनेशिया से आएगा साथी

मैसूर जू से पटना जू लाये जेब्रा विक्की की 10 मार्च को इन्फेक्शन की वजह से मौत हो गयी थी. इसके बाद पटना जू में केवल एक ही मादा जेब्रा वर्निका ही बची है. वर्निका की तनहाई को दूर करने व उसे खुशगवार माहौल देने के लिए पटना जू प्रबंधक उसके साथी की तलाश करने में जुट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2023 4:23 AM

पटना जू में मैसूर से लाये गये जेब्रा विक्की की मौत के बाद मादा जेब्रा वर्निका अकेली हो गयी है. वर्निका की तनहाई को दूर करने व उसे खुशगवार माहौल देने के लिए पटना जू प्रबंधक उसके साथी की तलाश करने में जुट गया है. जू प्रबंधक की ओर से इंडोनिशा व दुबई के जू से भी जेब्रा लाने को संपर्क किया गया है. इंडोनेशिया जू से राइनो के बदले में जेब्रा लाये जाने को लेकर वर्ता चल रही है. इसके अलावा पटना जू प्रबंधक ने दुबई के एक जू से भी जेब्रा लाने को लेकर संपर्क किया है.

इंडोनेशिया जू से जेब्रा लाने का तैयार होगा प्रोपोजल

मिली जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया जू से जेब्रा लाये जाने को प्रोपोजल तैयार किया जायेगा. प्रोपोजल तैयार होने के बाद इसे वन विभाग के पदाधिकारियों की सहमति के बाद ही जेब्रा को लाये जाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. पटना जू प्रबंधक की ओर से कोलकाता और मैसूर जू से भी जेब्रा को लाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन यहां जेब्रा की संख्या कम होने की वजह से विदेश के जू प्रबंधकों से संपर्क किया गया.

पटना जू में बची है केवल एक मादा जेब्रा

मैसूर जू से पटना जू लाये जेब्रा विक्की की 10 मार्च को इन्फेक्शन की वजह से मौत हो गयी थी. इसके बाद पटना जू में केवल एक ही मादा जेब्रा वर्निका ही बची है. इसके साथ ही पटना जू में राइनों की कुल संख्या 13 है और जिराफ की कुल संख्या 6 है. इंडोनेशिया जू से ज्रेबा राइनो या फिर जिराफ के बदले में ही लाया जायेगा. पटना जू से प्रोपोजल तैयार किये जाने के बाद ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद ही जेब्रा को लाया जायेगा.

Also Read: पटना जू में पहली बार दिखा मैसूर से लाया गया वाइल्ड डॉग, जेब्रा वर्णिका की स्थिति अब स्थिर

Next Article

Exit mobile version