29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में ज्योतिष: लोकसभा चुनाव 2019 में तुला, कुंभ, मीन व मेष राशि के प्रत्याशियों की चमकी थी किस्मत

लोकसभा चुनाव 2019 में तुला राशि से आठ, कुंभ के सात और मीन राशि के छह प्रत्याशी जीते थे. मेष राशि के पांच, कन्या, मिथुन और सिंह राशि के तीन-तीन प्रत्याशियों को मिली थी जीत. - वृश्चिक राशि से सिर्फ गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय विजयी हुए थे

मनोज कुमार, पटना. लोकसभा चुनाव-2019 में बिहार में तुला, कुंभ, मीन और मेष राशि के प्रत्याशियों की किस्मत चमकी थी. तुला राशि के कुल आठ, कुंभ के सात तथा मीन राशि के छह प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. वहीं, मेष राशि के पांच, कन्या, मिथुन और सिंह राशि के तीन-तीन प्रत्याशियों ने भी विजय प्राप्त किया था. मकर और वृषभ राशि के दो-दो तथा वृश्चिक राशि के मात्र एक उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी. पिछले लोकसभा चुनाव में अजय नाम के दो प्रत्याशियों की जीत हुई थी. भागलपुर से अजय मंडल और मुजफ्फरपुर से अजय निषाद को सफलता मिली थी. वृश्चिक राशि से सिर्फ गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ही जीत पाये थे.

मेष राशि के सभी विजेताओं के नाम का पहला अक्षर ‘अ’ से शुरू

मेष राशि से कुल पांच उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. इनमें सभी के नाम का पहला अक्षर ‘अ’ से शुरू है. भागलपुर से अजय मंडल, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, बक्सर से अश्विनी चौबे और गोपालगंज से डॉ आलोक सुमन ने जीत दर्ज की थी.

जीत का ‘आर’ फैक्टर

तुला राशि से विजय सभी प्रत्याशियों के नाम भी ‘र’ (आर) से शुरू है. आरा से राजकुमार सिंह, पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह, सारण से राजीव प्रताप रूडी, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, शिवहर से रमा देवी, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल तथा पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने जीत हासिल की थी. इन सभी के नाम का पहला अक्षर ‘र’ से शुरू होता है.

मेष राशि वाले विजय प्रत्याशी

  • – अजय मंडल- भागलपुर
  • – अजय निषाद- मुजफ्फरपुर
  • – अशोक कुमार यादव-मधुबनी
  • – अश्विनी चौबे-बक्सर
  • – डॉ आलोक सुमन- गोपालगंज

सिंह राशि से जीते उम्मीदवार

  • – वैद्यनाथ प्रसाद महतो- वाल्मीकिनगर
  • – चौधरी महबूब अली कैशर- खगड़िया
  • – महाबली सिंह-काराकाट

मीन राशि वाले इन प्रत्याशियों ने बाजी मारी

  • – चंदन सिंह-नवादा
  • – चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी -जहानाबाद
  • – छेदी पासवान- सासाराम.
  • – दिलेश्वर कामत-सुपौल
  • – दिनेशचंद्र यादव-मधेपुरा
  • – दुलालचंद्र गोस्वामी-कटिहार

मिथनु राशि वाले इन नेताओं चमकी किस्मत

  • – चिराग पासवान- जमुई
  • – कौशलेंद्र कुमार-नालंदा
  • – कविता सिंह-सीवान

मकर राशि वाले विजयी उम्मीदवार

  • – मो. जावेद- किशनगंज
  • – जनार्दन सिंह सिग्रीवाल-महाराजगंज

कुंभ राशि वाले विजयी उम्मीदवार

  • – संजय जायसवाल-पश्चिमी चंपारण
  • – गिरधारी यादव- बांका
  • – गिरिराज सिंह-बेगूसराय
  • – संतोष कुमार-पूर्णिया
  • – सुनील कुमार पिंटू-सीतामढ़ी
  • – सुशील कुमार सिंह-औरंगाबाद
  • – गोपाल जी ठाकुर- दरभंगा

वृश्चिक राशि वाले विजेता

नित्यानंद सिंह-उजियारपुर

कन्या राशि से जीते उम्मीदवार

  • पशुपति कुमार पारस-हाजीपुर
  • प्रदीप सिंह-अररिया कन्या
  • प्रिंस राज- समस्तीपुर

तुला राशि वाले इनकी हुई जीत

  • राजकुमार सिंह-आरा
  • राधामोहन सिंह पूर्वी-चंपारण
  • राजीव प्रताप रूडी-सारण
  • राजीव रंजन सिंह ललन सिंह-मुंगेर
  • रामकृपाल यादव-पाटलिपुत्र
  • रामा देवी-शिवहर
  • रामप्रीत मंडल- झंझारपुर
  • रविशंकर प्रसाद-पटना साहिब

वृषभ राशि से इनकी हुई जीत

  • – वीना देवी-वैशाली
  • – विजय कुमार-गया

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: पहले और दूसरे नंबर के प्रत्याशियों की जेब से खर्च होंगे करीब 76 करोड़ रुपये

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: पश्चिमी चंपारण में जातीय गणित के बाजीगर के हाथ में होगी जीत

Also Read: बिहार में इस बार 40% होंगे नये चेहरे, कम उम्र के उम्मीदवार को मौका देंगी सभी पार्टियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें