22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: बिना सूई वाली जायोकोव-डी वैक्सीन जल्द पटना में मिलेगी, जानें इस वैक्सीन की खासियत

Bihar News वैक्सीन लेने के लिए सेटरों पर आनेवालों के लिए अब इसका भी विकल्प उपलब्ध रहेगा. वेचाहे तो कोवैक्सीन या कोविशील्ड की जगह जायोकोव- डी ले सकते है. इस वैक्सीन की तीन डोज लेने होगे.

Bihar News: पटना में कोरोना की एक और वैक्सीन जल्द ही मिलने लगेगी. जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है, उनके पास अब एक और विकल्प होगा. नयी वैक्सीन जायोकोव-डी है. भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की इस वैक्सीन की खासियत यह है कि इसमे सूई नहीं है. इससे दर्द बिल्कुल भी नहीं होगा. पहले इसे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया था, लेकिन पटना में फिलहाल यह 18 वर्ष से अधिक उम के लोगों को लगायी जायेगी.

सब कुछ तय कार्यकम के मुताबिक हुआ, तो दिसंबर में ही यह पटना में उपलब्ध हो सकती है. फिलहाल इसे सरकारी सेटरों में नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. वैक्सीन लेने के लिए सेटरों पर आनेवालों के लिए अब इसका भी विकल्प उपलब्ध रहेगा. वेचाहे तो कोवैक्सीन या कोविशील्ड की जगह जायोकोव- डी ले सकते है. इस वैक्सीन की तीन डोज लेने होगे.

अधिकारियों की ट्रेनिंग हो चुकी, अब एएनएम की होनी है

इस वैक्सीन को पटना में लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. वैक्सीनेशन से जुड़ अधिकारियों को इससे जुड़ी ट्रेनिंग नवंबर और दिसंबर में पिछले दिनों दी जा चुकी है. अब एएनएम को इसकी ट्रेनिंग देनी है. अगले एक सप्ताह में उनकी ट्रेनिंग शुरू हो जायेगी. पहलेचरण में 25 एएनएम को इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी.

दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है यह

जायकोव-डी दुनिया की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन है. अब तक लग रही कोविशील्ड और कोवैक्सीन समेत सभी वैक्सीन आरएनए आधारित है. माना जाता है कि डीएनए वैक्सीन ज्यादा ताकतवर और कारगर होती है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें