22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसानगर : पत्नी का नाम लेकर अश्लील टिप्पणी करने पर किया दोस्त की हत्या

बिरसानगर थानांतर्गत हुरलुंग में चार जून को हुई राजू की हत्या उसके ही साथ में रहने वाले दोस्त मनोज कुमार सिंह उर्फ खानचु उर्फ नेपाली ने की. मनोज ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार किया है. पुलिस ने मनोज से पूछताछ करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया

Jamshedpur murder case: Jamshedpur के बिरसानगर थानांतर्गत हुरलुंग में चार जून को हुई राजू की हत्या(Murder) उसके ही साथ में रहने वाले दोस्त मनोज कुमार सिंह उर्फ खानचु उर्फ नेपाली ने की. मनोज ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध भी स्वीकार किया है. पुलिस ने मनोज से पूछताछ करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया. मनोज मूल रूप से छोटा बांकी में रहने वाला है. घटना के संबंध में डीएसपी सिटी सुधीर कुमार ने बताया कि राजू और मनोज दोनों हुसैन के मकान में किरायेदार के रूप में रहते थे. दोनों पिछले दो- तीन साल से एक ही कमरे में रहते थे और साथ में ही ईट भट्टा में काम करते थे. घटना के दिन राजू और मनोज ने दोपहर करीब तीन बजे एक साथ घर से निकले. उसके बाद दोनों ने एक साथ पार्टी मनायी. चिकन और शराब की पार्टी किये. पार्टी करने के बाद दोनों अपने मकान के आंगन में सो गये. जब राजू नींद से सो गया तो मनोज ने पास में पड़े ईंट से राजू के सिर पर वार कर दिया. उसके बाद वह मकान में रखे डंडे से उसकी पिटाई कर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह वहां से भाग कर अपने गांव छोटा बांकी चला गया.इस मामले में राजू के मकान मालिक हुसैन महतो ने मनोज के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मनोज की खोजबीन करना शुरु किया. उसके बाद पुलिस ने उसे एमजीएम थानांतर्गत छोटा बांकी गांव से गिरफ्तार(Arrest) किया.
मनोज की पत्नी-बेटी को लेकर कहता था अश्लील बातें(Obscene things) :
पुलिस ने बताया कि राजू और मनोज दो- तीन सालों से एक ही साथ एक कमरे में रहते थे. इस दौरान राजू मनोज की पत्नी को लेकर अक्सर मजाक करता था. राजू मनोज से उसकी पत्नी को लेकर बार बार अश्लील बातें (Obscene things) करता था. मनोज को बार बार कहता था कि उसकी पत्नी के साथ वह गलत काम करना चाहता है. मनोज की बेटी को लेकर भी राजू उससे बार बार अश्लील हरकत करने की बात करता था. इस बात को लेकर मनोज ने उसे कई बार मना भी किया था. लेकिन उसके बाद भी राजू मनोज की पत्नी और बेटी के संबंध में गलत बात कहता था. मनोज के साथ राजू कई बार उसके घर भी गया था. जिस कारण से मनोज की पत्नी और राजू की बात भी होती थी. जिससे मनोज को डर हो गया था कि राजू उसकी पत्नी के साथ कुछ गलत नहीं कर दे.
पार्टी के दौरान ही हत्या(Murder)करने की बनायी थी योजना :
चार जून को मनोज ने पार्टी करने की योजना बनायी. राजू और मनोज पूर्व की तरह पार्टी करने लगे. इस दौरान दोनों ने चिकन खाये. दोनों ने एक साथ शराब भी पिया. पार्टी के बाद राजू को मनोज ने ज्यादा शराब पिलाया. उसके बाद दोनों घर के बाहर ही आंगन में सो गये. इस दौरान मनोज ने जानबूझ कर नींद में सोने का नाटक किया. जब राजू नींद में सो गया तो मनोज धीरे से उठा और पास में पड़े ईंट से उसके सिर पर हमला कर दिया. उसके बाद उसके सिर पर कई बार डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें