22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bizarre News: एयरपोर्ट से महिला ने खरीदा सूटकेस, खोलते ही उड़ गए होश, जानें क्या था कारण

Bizarre News: एयरपोर्ट से एक महिला ने एक पुराना सूटकेस खरीदा, लेकिन जैसे ही उसने इसे खोला उसके होश उड़ गए. आखिर इस पुराने सूटकेस में ऐसा क्या था.

Bizarre News: अगर आपने कभी फ्लाइट से सफर किया होगा तो आपको यह बात जरूर पता होगी कि अक्सर जब एयरपोर्ट पर आपका कोई सामान छूट जाता है तो एयरपोर्ट अथॉरिटी उसे आपके घर तक पहुंचाती है. लेकिन, बता दें इसके पीछे भी कुछ प्रोसेस होते हैं जिन्हें पूरा करना होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कई ऐसे एयरपोर्ट्स भी होते हैं जहां खोये हुए सूटकेस या फिर कोई भी सामान बेचा जाता है. इन चीजों के लिए आपको काफी कम कीमत चुकानी पड़ती है. कीमत कम होने की वजह से कई बार लोग इन्हें खरीद भी लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही पुराना सामान खरीदने का मामला सामने आया है. बता दें एक महिला ने एयरपोर्ट से पुराना सूटकेस खरीदा क्योंकि इसकी कीमत काफी कम थी. लेकिन, जब उस महिला ने इस सूटकेस को खोला तो उसके होश उड़ गए. आखिर इस सूटकेस में ऐसा क्या था? चलिए जानते हैं.

क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार एक टिकटॉक यूजर जिसका नाम बेकीज़ बाजार है उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से एक पुराना सूटकेस खरीदा. लेकिन, उसके अंदर से जो चीज निकली उसने उन्हें भयभीत कर दिया. इस घटना से जुडी एक वीडियो भी बेकीज़ ने शेयर की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, क्‍या आपको लगता है क‍ि एयरपोर्ट से खोया हुआ सामान खरीदना कोई घोटाला है? मैंने एक प्रोडक्‍टर ऑर्डर कर मंगाया था और देख‍िए क्‍या मिला?

Also Read: Bizarre News: बॉयफ्रेंड ने गिफ्ट किया नोटो से भरा बैग,असलियत जान लड़की पहुंची पुलिस स्टेशन

Also Read: Bizarre News: खतरनाक जहर को पीकर भी जिंदा बच गया ये इंसान, हरकतें जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Also Read: Bizarre News: सस्ते कीमत पर बेचा जा रहा 200 साल पुराना कॉटेज, जानें क्या है कारण

सूटकेस के अंदर थी ये चीजें

बेकीज ने जो वीडियो शेयर की है उसमें आप उन्हें एक बड़ा नीला रंग का सूटकेस खोलते हुए देख सकते हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ उन्होंने इस सूटकेस को लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से करीबन 8,000 रुपये में खरीदा था. जानकारी के अनुसार इस सूटकेस को ऑफिशियल तौर पर खोया हुआ मान लिया गया था. कारण यहीं था कि यह सूटकेस सेल के लिए अवेलेबल थी. जब बेकीज़ ने इस सूटकेस को पहली बार खोला तो इसके अंदर से उन्हें टी-शर्ट, ट्रेडिशनल ड्रेस, पायजामा, एक मेकअप बैग और एक टॉमी हिलफिगर का कोट बरामद हुआ. ये सभी चीजें इस्तेमाल की जा चुकी थीं.

Also Read: Bizarre News: घर में खड़ी रही कार और बैंक खाते से कट गया टोल टैक्स, जानें कैसे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें