WB News : भाजपा ने एसएससी मामले में फंसे योग्य शिक्षकों की मदद के लिए खोला पोर्टल,जारी किया हेल्पलाइन नंबर
WB News : भाजपा का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर या वेबसाइट के माध्यम से शिकायत करने वाले संबंधित उम्मीदवार से हम बात करेंगे और उनके मामले की स्थिति का पता करेंगे. उसके अनुसार ही उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी.
WB News : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने कथित स्कूल भर्ती घोटाले से प्रभावित योग्य उम्मीदवारों की मदद के लिए एक वेबसाइट और एक हेल्पलाइन नंबर (9150056618) की शुरुआत की है,पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भाजपा की राज्य इकाई से योग्य उम्मीदवारों के लिए एक कानूनी प्रकोष्ठ स्थापित करने को कहा था जिसके बाद पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर को सार्वजनिक किया गया.भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के अनुसार भाजपा उन योग्य उम्मीदवारों की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध है जो तृणमूल कांग्रेस द्वारा कुछ लोगों को अवैध तरीके से भर्ती किए जाने के कारण प्रभावित हुए हैं.
परामर्श के लिए जारी किया नंबर
भाजपा का कहना है कि हेल्पलाइन नंबर या वेबसाइट के माध्यम से शिकायत करने वाले संबंधित उम्मीदवार से हम बात करेंगे और उनके मामले की स्थिति का पता करेंगे. उसके अनुसार ही उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी.कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए राज्य स्तरीय चयन परीक्षा-2016 (एसएलएसटी) की भर्ती प्रक्रिया को 22 अप्रैल को ‘‘अमान्य’’ करार देते हुए इस प्रक्रिया के तहत हुई सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया था.अदालत के आदेश के बाद 25,753 शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी.हालांकि, उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी है.
भाजपा ने बंगाल में 26,000 शिक्षकों की नौकरी छीन ली
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा की बंगाल के लोगों को बदनाम करने की आदत है. उन्होंने कहा किस तरह संदेशखाली की महिलाओं को दुष्कर्म के झूठे आरोप लगाने के लिए पैसे देकर उनका अपमान किया है.ममता बनर्जी ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 26,000 शिक्षकों की नौकरी छीन ली. लेकिन सच सामने आ गया है.