भोजपुरी एक्टर पवन सिंह भाजपा से निष्कासित, उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पार्टी ने की कार्रवाई

भाजपा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 22, 2024 12:08 PM

भाजपा ने काराकाट से लोकसभा चुनाव लड़ने मैदान में उतरे भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ भाजपा ने बड़ी कार्रवाई की है. लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ प्रत्याशी बनने वाले भाजपा नेता पवन सिंह को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने पत्र जारी करते हुए पवन सिंह को यह सूचित किया है कि एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर पार्टी से निष्कासित किया गया है.

पवन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित किया..

एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने वाले पवन सिंह पर पार्टी ने आखिरकार कार्रवाई कर दी है. काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे पवन सिंह को भाजपा ने अपनी पार्टी से निष्कासित किया है. पवन सिंह को भेजे पत्र में प्रदेश मुख्यालय प्रभारी ने लिखा है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने यह कार्य किया है. अत: आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए पार्टी से निष्कासित किया जाता है. पत्र में लिखा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर ये कार्रवाई पार्टी कर रही है.

ALSO READ: बिहार के भागलपुर में हाइवा से टक्कर के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलटी यात्री बस, ड्राइवर-खलासी की स्थिति गंभीर

पीएम मोदी की रैली के पहले बड़ा एक्शन

पीएम नरेंद्र मोदी 25 मई को काराकाट आने वाले हैं जहां चुनावी जनसभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम से ठीक पहले भाजपा ने अपनी पार्टी के बागी नेता पवन सिंह पर ये बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि काराकाट सीट पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा उम्मीदवार हैं. इधर, भाजपा नेता सह भोजपुरी फिल्म जगत के स्टार पवन सिंह ने भी काराकाट से ताल ठोक दिया. पवन सिंह निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान में उतर गए. जिसके बाद काराकाट हॉट सीट बना हुआ है. यहां अब लड़ाई त्रिकोणीय बनती दिखने लगी है.

दिलचस्प बनी है काराकाट की लड़ाई

बता दें कि काराकाट की लड़ाई अब दिलचस्प बनती दिख रही है. एकतरफ जहां एनडीए अपने प्रत्याशी के लिए जोर लगा रहा है तो दूसरी तरफ महागठबंधन भी ऐड़ी-चोटी का जोर अपने उम्मीदवार के लिए लगाए हुए है. वहीं पवन सिंह मैदान में उतरे तो उनके समर्थक भी पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस बीच अब भाजपा ने पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. अबतक पवन सिंह पार्टी में रहकर ही चुनावी तैयारी में जुटे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version