Blast in Train: सिलेंडर ब्लास्ट घटना को लेकर मुजफ्फरपुर के 13 कर्मियों से होगी पूछताछ… 

सोमवार की सुबह में यात्रियों के उतरने के बाद श्रमिक एक्सप्रेस के एस-8 बोगी में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई थी. इस मामले में आज पूछताछ होगी.

By RajeshKumar Ojha | April 25, 2024 5:30 AM

Blast in Train: बिहार के मुजफ्फरपुर में गाड़ी संख्या-19051 श्रमिक एक्सप्रेस में अग्निशमन यंत्र के ब्लास्ट होने की घटना में जांच प्रक्रिया तेज हो गयी है. 25 अप्रैल यानी गुरुवार को सोनपुर मंडल में अधिकारियों की जांच समिति पूछताछ करेगी. इसमें मुजफ्फरपुर जंक्शन के अलग-अलग डिपार्टमेंट से जुड़े 13 कर्मी शामिल होंगे. जिसमें आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर से लेकर, इंजीनियर, हेल्पर, सफाई कर्मी शामिल है.

सुबह के दस बजे से सोनपुर मंडल में जांच प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में संबंधित सभी कर्मियों को उपस्थित होने के लिये सूचित कर दिया गया है. इसमें ओबीएसएस सुपरवाइजर वलसाड पश्चिम भी शामिल है. बता दें कि बीते सोमवार को वलसाड से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली श्रमिक एक्सप्रेस के शौचालय में आग लगने की सूचना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. वहीं आग बुझाने के दौरान अग्निशमन का सिलेंडर ब्लास्ट होने से आरपीएफ जवान की मौत हो गयी. इस बड़ी घटना के बाद ट्रेनों में सिलेंडर के रखरखाव को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. वहीं टीम गठित कर सोनपुर से लेकर सभी डिपार्टमेंट की ओर से जांच शुरू कर दी गयी है.

वलसाड से आज जांच करने आयेगी टीम

सोमवार की सुबह में यात्रियों के उतरने के बाद श्रमिक एक्सप्रेस के एस-8 बोगी में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हुई थी. जिसके बाद इस बोगी को ट्रेन से अलग कर यार्ड में लगा दिया गया था. बीते दिनों भी सेफ्टी टीम ने जांच की है. वहीं गुरुवार को वलसाड से रेलवे की टीम मुजफ्फरपुर पहुंच कर घटना क्रम की जांच करेगी. जिसमें कैरेज एंड वैगन के पदाधिकारी के साथ पूरी टीम होगी. ट्रेन के शौचालय में किन वजहों से आग लगी, टीम इसकी जांच करेगी.

कल अग्निशमन यंत्र चलाने का मिलेगा प्रशिक्षण
मुजफ्फरपुर में अग्निशमन यंत्र के ब्लास्ट होने के बाद रेलवे प्रशासन की हलचल तेज हो गयी है. आग लगने पर सिलेंडर को खोल कर चलाने में कितने कर्मी एक्सपर्ट है, इसको लेकर भी सवाल उठाया गया था. अब घटना के बाद अग्निशमन यंत्र को लेकर सोनपुर मंडल की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम तय कर दिया गया है. जिसके तहत शुक्रवार का मुजफ्फरपुर जंक्शन के क्रू-लॉबी डिपार्टमेंट में ट्रेनिंग दिया जायेगा. जिसमें सी एंड डब्लू, ट्रैफिक कॉमर्शियल, आरपीएफ ऑपरेशन, ट्रेन क्रू के स्टाफ शामिल होंगे. सोनपुर मंडल की ओर से प्रशिक्षण के लिये लिये अन्य स्टेशनों के तिथि का निर्धारण किया गया है.

ओएचइ के ऊपर लटक रहे तार को हटाने की कवायद

मुजफ्फरपुर यार्ड में माड़ीपुर व चंद्रलों ओवर ब्रिज के ऊपर काफी संख्या में केवल के तार को पार कराया गया है. केवल तार कई बार ओएचइ के ऊपर लटक जाता है. इस खतरा को देखते हुये वरीय अनुभाग अभियंता रामदयालु नगर ने सीनियर इंजीनियर मुजफ्फरपुर को पत्र लिखा है. जिसमें बताया गया है कि ओएचइ के ऊपर लटक रहे तार के कारण कभी भी कोई घटना घट सकती है. रेल साइड व रेल टेल से संपर्क करने पर जानकारी दी गयी है कि इनका केवल ओवर ब्रीज से पार नहीं कराया गया है. इसके तत्काल हटाने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version