Loading election data...

बोकारो, धनबाद, गिरिडीह को पीएम मोदी ने दी सौगातें, धनबाद मंडल को मिलीं 20 योजनाएं

बोकारो और गिरिडीह जिले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत भारत योजना’ के तहत सोमवार (26 फरवरी) को कई सौगातें दीं. अलग-अलग जगहों पर रेलवे ओवर ब्रिज और अंडरपास का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया.

By Mithilesh Jha | February 26, 2024 9:38 PM

बोकारो और गिरिडीह जिले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘अमृत भारत योजना’ के तहत सोमवार (26 फरवरी) को कई सौगातें दीं. अलग-अलग जगहों पर रेलवे ओवर ब्रिज और अंडरपास का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास किया. धनबाद को 20 योजनाओं की सौगात मिली है. जिन इलाकों को योजनाओं की सौगात मिली है, वहां के जनप्रतिनिधि स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.

Table of Contents

धनबाद मंडल के दो रोड ओवर ब्रिज और 18 अंडरपास शामिल हैं. सोमवार को जगह-जगह पर कार्यक्रम आयेाजित कर उद्घाटन व शिलान्यास का लाइव प्रसारण किया गया. धनबाद रेल मंडल के विभिन्न जगहों के कार्यक्रम के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी थी.

आरओबी, आरयूओबी, एलएचएस के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय लोगों को लाइव प्रसारण से जोड़ा गया. धनबाद रेल मंडल में दो रोड ओवर ब्रिज और 18 रोड अंडर पास के निर्माण का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया. इसकी लागत 226.71 करोड़ रुपये हैं. इसमें 132 करोड़ रेलवे और राज्य सरकार की लागत 94.71 करोड़ रुपये है.

कहां कौन मौजूद थे

हजारीबाग रोड में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक बिनोद कुमार सिंह व धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा मौजूद थे. वहीं धनबाद-पाथरडीह (जीएस 0/5-6) रेल खंड में रेल अंडरपास पर सांसद पशुपति नाथ सिंह, बरकाकाना-भुरकुंडा (119/03-04) ) रेल खंड में रेल अंडरपास पर सांसद जयंत सिन्हा, टोकीसुद-हेन्देगीर (132/12-14) रेल खंड में रेल अंडरपास पर विधायक समरी लाल व मंडल के विभिन्न खंडों के रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास पर भी अतिथि व रेल अधिकारी मौजूद थे.

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • 42.79 करोड़ रुपये से डेमू-लातेहार खंड में आरओबी का निर्माण.
  • 20.33 करोड़ की लागत से प्रधानखांटा-मानपुर खंड में आरओबी निर्माण.
  • 4 करोड़ से पाथरडीह-घनोडीह खंड में एलएचएस का निर्माण होगा.

इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन

  • 3.70 करोड़ की लागत से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ है. यह चैता को गोमो रोड से जोड़ता है.
  • 3.70 करोड़ की लागत से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ. यह गोमो रोड को जीतपुर से जोड़ता है.
  • 4.66 करोड़ रुपये की लागत से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ. यह गारी गांव रोड से जुड़ता है.
  • 4.66 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड सेक्शन में एलएचएस का निर्माण हुआ है. यह सिंगारा गांव को दोनों तरफ से जोड़ता है.
  • 3.70 करोड़ की लागत से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ. यह बाई और गोमिया गांव को जोड़ता है.
  • 4.66 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड सेक्शन में निर्माण किया गया है. सिंगारा रोड को जोड़ता है.
  • 7.34 करोड़ की लागत से प्रखांनखांटा-मानपुर खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ. यह छोटकी सरिया रोड को एक तरफ और गिरिडीह को जोड़ता है.
  • 4.25 करोड़ की लागत से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ. यह लोहरदगा रोड से जुड़ता है.
  • 4.66 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में निर्माण किया गया है. गोरखा रोड से जुड़ता है.
  • 4.25 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ है. यह लातेहार-मक्का रोड से जुड़ता है.
  • 1.14 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ है. यह जोइ नगर रोड से जुड़ता है.
  • 98 लाख से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ. यह पतरातू रेलवे कॉलोनी रोड से जुड़ता है.
  • 3.99 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ. यह छापर रोड से जुड़ता है.
  • 1.13 करोड़ से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ. यह नावाडीह-हीरक रोड से जुड़ता है.
  • 3.70 करोड़ से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ है. यह बाई और तारामारी गांव को जुड़ता है.
  • 4.66 करोड़ से बरकाकाना-गढ़वा रोड खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ है. यह गरीखास रोड से जुड़ता है.
  • 3.70 करोड़ की लागत से गोमो-बरकाकाना खंड में एलएचएस का निर्माण हुआ है. यह गोमिया-सवांग रोड को जोड़ता है.

बोकारो क्षेत्र में बने सब-वे का पीएम ने किया उद्घाटन व शिलान्यास

बोकारो रेलवे क्षेत्र आसपास पर नवनिर्मित आरओबी व आरयूबी का सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास किया. एलएचएस (लिमिटेड हाइट सब-वे) टीबी 20 व 19 इस्पात नगर, बांधडीह टीबी 9, 10, शिबूटांड़ 23, एनएचएस (नॉर्मल हाइट सब-वे) मानगो एमआर 47 का उद्घाटन किया गया. वहीं तुकाडीह नहर गेट एनएसएच 45 की आधारशिला रखी गयी. इसके अलावा शिबुटांड़ आरओबी 28 ए, सियालगजरा आरओबी 11ए, अलकुशा आरओबी 9ए, बिजुरिया आरओबी 4 ए का उद्घाटन किया गया.

कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

इस दौरान स्टेशन परिसर सहित नवनिर्मित सब-वे स्थलों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बोकारो रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर डीइइ शशिकांत व संचालन स्टेशन प्रबंधक ए के हलदर ने किया. सोमवार के कार्यक्रम को लेकर पूर्व में ही रेलवे की ओर से आयोजित की गयी स्कूली बच्चों के बीच निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

Also Read : विकसित भारत का विकसित रेल 2047: पीएम मोदी ने झारखंड को दी ये सौगातें, जानें क्या होंगे फायदे

इनको किया गया पुरस्कृत

सफल प्रतिभागियों के रूप में चयनित सेंट्रल स्कूल थ्री से निबंधन प्रतियोगिता में कक्षा 11 की वंशिका मिश्रा, नूर फातिमा व कक्षा नौ के अभिनव कुमार दुबे को क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं चित्रकला में कक्षा आठ की समरीन कौशर, सूरज वाग तथा कक्षा नौ की प्रज्ञा सिंह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष जयदेव राय, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र पुरी, विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, विस्थापित क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि भाजपा नेता सुनील गोस्वामी, केंद्रीय विद्यालय थ्री के प्राचार्य के के सिन्हा, रानीपोखर मुखिया मिलन आश सहित आरपीएफ ओसी राजकुमार साव, बालीडीह थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी संतोष कुमार व सैंकड़ों रेलवे कर्मी मौजूद थे.

पीएम ने आरओबी का किया ऑनलाइन शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने सोमवार को चास प्रखंड के मुरलीडीह-फुटलाही के बीच टीटी रेलवे लाइन पर ब्रिज संख्या फोर ए आरओबी का ऑनलाइन उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि चंदनकियारी प्रमुख निवारण सिंह चौधरी, रेलवे अधिकारी अभिषेक कुमार, मुख्य संचालक धर्मेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित थे. रेलवे अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि इस पुल से 22 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे. आये दिन हो रही दुर्घटना में कम आयेगी.

इस दौरान रेलवे अधिकारी व प्रमुख ने स्कूल के प्रेम कुमार तिवारी, अफरीन निशा, रिमझिम दुबे, रीमा चटर्जी को सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा जिला मंत्री गौर राजवार, विधायक प्रतिनिधि रजनीकांत महतो, मुखिया अभय कुमार महतो, राधेश्याम सिंह, जगन्नाथ सिंह, ऋषिकेश सिंह, रघुनाथ सिंह, मकरध्वज महतो असगर, सुधीर, लाल मोहन व एसजेएस पब्लिक स्कूल बिजलिया के छात्र-छात्राओं व ग्रामीण उपस्थित थे.

गोमिया, चंद्रपुरा क्षेत्र में 4 अंडरपास का ऑनलाइन उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडर पास (एलएचएस) का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन सोमवार को किया. गोमिया और बोकारो थर्मल स्टेशन के बीच स्वांग व हजारी मोड़ के समीप एवं चंद्रपुरा सेक्शन में तेलो स्टेशन के पूर्व व तारानारी के पास बने चार अंडर पास का उद्घाटन भी किया गया.

स्वांग परियोजना के सामने आयोजित कार्यक्रम में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की धर्मपत्नी कौशल्या देवी, जिप सदस्य डाॅ सुरेंद्र राज, जिप सदस्य शहजादी बानो, पूर्व मुखिया बिनोद पासवान व धनंजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. धनबाद रेल मंडल के वरीय सुरक्षा पदाधिकारी अभिनव सिद्धांत, स्टेशन प्रबंधक बीएन सिंह, रेलवे जीआरपी थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती, आरपीएफ इंस्पेक्टर केके पासवान, थाना प्रभारी विंध्याचल कुमार, गोमिया थाना के अवर निरीक्षक अरुण कुमार भी मौजूद थे.

कौशल्या देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की प्रगति के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं. जिप सदस्य ने कहा कि अंडर पास बनने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. इस दौरान लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल गोमिया के बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. पूर्व में बच्चों के बीच आयोजित कई प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मजदूर यूनियन के शंकर पासवान, विपिन कुमार, अजय रंजन यादव, दीपक ठाकुर, रोहित यादव, अमन वर्मा, दिग्विजय सिंह, सुमित महतो आदि उपस्थित थे.

तेलो स्टेशन के पूर्व के निकट अंडर पास स्थल में आयोजित कार्यक्रम में मुखिया संघ के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष युगल महतो, तेलो पूर्वी मुखिया शंकर महतो, तेलो पश्चिमी मुखिया जितेंद्र शर्मा, तरंगा मुखिया प्रवीण पांडेय, पंसस राजेंद्र महतो, प्रमोद महतो, सदानंद महतो, भाजपा नेता मेघन महतो और तारानारी के पास बने अंडर पास स्थल में आयोजित कार्यक्रम में उप प्रमुख रिंकी कुमारी, सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश महतो, सुरेश महतो, उप मुखिया दीपक महतो, राहुल महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

समारोह को संबोधित करते हुए युगल महतो ने कहा कि अंडर पास निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में सुविधा होगी. मौके पर नोडल पदाधिकारी डीएफएम राहुल कुमार राय, सीनियर डीएमइ चंद्रशेखर प्रसाद, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो के प्रधानाचार्य राजेश पांडेय, शिशु निकेतन के प्राचार्य सुरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

पीएम ने किया आरओबी व अंडरपास का ऑनलाइन शिलान्यास

सरिया व आसपास के लोगों की वर्षों पुरानी मांग सरिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण पूरी होने जा रही है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऑनलाइन शिलान्यास किया. इस मौके पर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन परिसर में समारोह हुआ. स्कूली व एनसीसी की बच्चियों एवं लोक गायकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. प्रतिभागी छात्राओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कौशल किशोर सिन्हा थे. लोगों ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना. इसके बाद अतिथियों ने शिलापट्ट का अनावरण किया.

जल्द ही चिचाकी में बनेगा पुल : अन्नपूर्णा

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सरिया के अतिव्यस्त रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाना मेरे लिए एक सपना व चुनौती भी थी. थोड़ा बिलंब हुआ, लेकिन आज प्रधानमंत्री ने इसका शिलान्यास कर इस सपना को पूरा किया. कहा कि अपने संसदीय काल में हमने हजारीबाग रोड, कोडरमा, परसाबाद, चौबे, चौधरीबांध व अन्य स्टेशनों में रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं का निराकरण किया व इन स्टेशनों में कई ट्रेनों का ठहराव, अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यीकरण, अंडरपास आदि का सौगात मिला है. जल्द ही चिचाकी रेलवे फाटक पर भी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा. लगभग डेढ़ सौ वर्ष के बाद आज गिरिडीह रेलवे स्टेशन को भी राज्य की राजधानी से ट्रेन जोड़ा गया है.

विधानसभा में लगातार उठाते रहे आवाज

विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सरिया रेलवे फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज बने, इसके लिए वह वर्ष 2010 से झारखंड विधानसभा में आवाज उठाते रहे. इस ओवरब्रिज निर्माण में दी जानेवाली राशि रेलवे को आवंटित कराने के साथ-साथ जिला प्रशासन के सहयोग से व बाजार के प्रभावित पक्षों से जमीन खाली करवाने का काम हुआ. चौधरीबांध रेलवे स्टेशन पर हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के तीन महीने ठहराव पर भी तंज कसा.

कहा कि ट्रेन के समय से लोगों को लाभ नहीं मिलेगा. दिन में रांची जाने के लिए दो-दो ट्रेन इस रूट पर हैं, तो उसका ठहराव क्यों नहीं दिया जाता है. शर्त रखी गयी है कि तीन माह तक पर्याप्त राजस्व नहीं मिलने पर ठहराव हटा दिया जायेगा. यदि रेलवे राजस्व की बात करती है तो इस क्षेत्र के लोग सबसे अधिक मुंबई, दिल्ली आदि महानगरों में रहते हैं. इस हिसाब से इन महानगरों के लिए रेलवे को नयी ट्रेन चलानी चाहिए.

भाजपा व माले कार्यकर्ता करते रहे नारेबाजी

कार्यक्रम के दौरान भाजपा व भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर लगभग आधा घंटा तक जमकर नारेबाजी की. अचानक पहुंचे इस भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस के कई वरीय अधिकारी समेत रेल प्रशासन लगा रहा. प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद भी अपने-अपने नेता के प्रति काफी कार्यकर्ता उत्तेजित दिखे, तो मंत्री व विधायक ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं से शांति बनाये रखने की अपील. इसके बाद वह कुछ शांत हुए. प्रेस गैलरी में अव्यवस्था और भाजपा कार्यकर्ता के द्वारा कार्यक्रम के अंत में मंत्री को सम्मानित करने के लिए होड़ मचा रहा.
प्रशासन रहा मुस्तैद

समारोह के दौरान विधि व्यवस्था नियंत्रण करने को लेकर पुलिस मुस्तैद रही. सुरक्षा व्यवस्था का कमान आरपीएफ कमांडेंट सैय्यद सरफराज अहमद, सरिया डीएसपी धनंजय राम, आरपीएफ व झारखंड पुलिस के जवान सक्रिय रहे.
मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन

कई संगठनों ने हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के ठहराव के अलावा रेलवे आरक्षण बुकिंग काउंटर का समय बढ़ाने समेत अन्य संबंधित ज्ञापन मंत्री व डीआरएम को ज्ञापन सौंपा. आयुष्मान मित्र की महिला कर्मियों ने भी मंत्री को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया.
छोटकी सरिया में रेलवे अंडर ब्रिज का हुआ उद्घाटन

सोमवार को सरिया की छोटकी सरिया स्थित में निर्मित रेलवे अंडरब्रिज का ऑनलाइन शिलान्यास प्रधानमंत्री वे किया. दौरान यहां भी समारोह हुआ, जिसमें क्षेत्र की कई लोग शामिल रहे. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने नेताओं का किया स्वागत

कार्यक्रम स्थल पहुंचने के से पहले मंत्री अन्नपूर्णा देवी व बगोदर विधायक विनोद सिंह का स्वागत इनके पार्टी के कार्यकर्ता ने स्टेशन रोड में किया. मार्च करते हुए विधायक पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. वहीं उसके बाद भाजपा समर्थकों में मंत्री का स्वागत आतिशबाजी कर की. धनबाद डीआरएम ने अतिथियों का स्वागत किया.

भंडारारीड में रेलवे अंडरपास का उद्घाटन

गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर भंडारीडीह के पोल सं 12 के समीप बने रेलवे अंडरपास का पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया. मौके पर रेलवे की ओर से कार्यस्थल पर एलसीडी के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गयी थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि गिरिडीह-मधुपुर रेल खंड में सात करोड़ की लागत से तीन अंडरपास बनाये गये हैं.

अनियमितता की शिकायत

मौके पर जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि इस अंडरपास के बनने से राहगीरों की परेशानी दूर हुई है. मौके पर मुखिया अनिता देवी ने निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता से रेलवे अधिकारियों को अवगत कराया. कहा कि निर्माण में लगे छड़ की गुणवत्ता की जांच की मांग विभाग से की गयी थी, पर संवेदक जैसे-तैसे काम पूरा कर निकल गया. कहा कि बरसात में यहां डेढ़-दो फीट पानी जमा हो जाता है.

इस आलोक में जिप अध्यक्ष और रेलवे अधिकारियों ने कार्यस्थल का मुआयना भी किया और पानी निकासी लिए आवश्यक पहल का भरोसा दिलाया. मौके पर रेलवे विभाग के इंजीनियर अरशद नियाज, एस सेन गुप्ता, मनोज कुमार, सलीम अहमद, संदीप गुप्ता, सरयू गोप, मुन्ना लाल वर्मा समेत कई मौजूद थे.

केबी सहाय हॉल्ट फुलजोरी के पास बनेगा अंडरपास

महेशमुंडा-जगदीशनपुर रेलवे स्टेशन के बीच केबी सहाय हॉल्ट फुलजोरी के पास पीएम नरेंद्र मोदी ने अंडरपास का ऑन लाइन शिलान्यास किया. यहां आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक समेत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव ने प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प के तहत रेल परियोजनाओं में विस्तार की जानकारी दी. कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल विभाग में अभूतपूर्व बदलाव हुआ है.

सैकड़ों नयी रेल लाइन का निर्माण एवं विस्तार हुआ है. गिरिडीह से रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. प्रमुख श्री पाठक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंडरपास शिलान्यास की सराहनी. उन्होंने मधुपुर-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव महेशमुंडा में देने की मांग की. मौके पर आसनसोल रेल डिवीजन के अविनाश कुमार, अस्सिस्टेंट इंजीनियर दीपक गोयाडी, फुलजोरी के मुखिया प्रतिनिधि मो. सुलेमान, नाजिर हुसैन, मो. शमीम अख्तर, श्याम पाठक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version