Loading election data...

Bomb Blast In Palamu: झारखंड के पलामू में बम फटने से तीन नाबालिग समेत चार की मौत, तीन घायल

Bomb Blast In Palamu: झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र में बम फटने से तीन नाबालिग समेत चार लोगों की मौत हो गयी है. इस हादसे में तीन नाबालिग घायल भी हो गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | May 13, 2024 7:09 AM
an image

Bomb Blast In Palamu: मेदिनीनगर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह-पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में कबाड़ा तोड़ने के दौरान बम फटने से कबाड़ी दुकानदार मोटू मियां के अलावा तीन नाबालिगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार शाम पांच बजे की बतायी जा रही है. लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बम विस्फोट में कबाड़ी का काम करने वाले मोटू मियां और तीन नाबालिगों की मौत की सूचना है. घायल बच्चों को इलाज के लिए पलामू के मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कबाड़ी दुकानदार था मोटू मियां
जानकारी के अनुसार मोटू मियां की कबाड़ी दुकान है. ग्रामीणों ने बताया कि मोटू मियां कबाड़ा तोड़ रहा था. इसी दौरान विस्फोट हो गया. सुबह में कबाड़ा खरीदने क्षेत्र में गया था. लौटने के बाद वह माप-तौल कर रहा था. इसी क्रम में बंद टिफिन तराजू से गिरने के बाद विस्फोट हो गया.

बम विस्फोट से इलाके में दहशत
पलामू में हुए बम विस्फोट में मोटू मियां, उसका बच्चा, हजरत अंसारी व चरकू अंसारी के नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी. विस्फोट में मोटू मियां के दोनों पैर और हाथ उड़ गए थे, जबकि तीन नाबालिग गंभीर रूप से घायल हैं. इन्हें बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है. इधर, हादसे से इलाके में दहशत का माहौल है.

गांव में पसरा मातम
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बम विस्फोट में कबाड़ी का काम करने वाले मोटू मियां और तीन नाबालिगों की मौत की सूचना है. उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल बच्चों को इलाज के लिए पलामू के मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: पलामू में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार लीटर स्प्रिट जब्त

Exit mobile version