WB News : अभिषेक बनर्जी की सभा से पहले पांडुआ में बम विस्फोट, एक किशोर की मौत, 2 अन्य गंभीर रूप से घायल
WB News : घायल तीन किशोरों को बचाकर पहले पांडुआ अस्पताल ले जाया गया. लेकिन एक किशोर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें चुंचुरा इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
WB News : पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पांडुआ में बम विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गयी. घटना में दो अन्य किशोर घायल हो गये है. उनके परिवार ने बताया कि एक घायल किशोर का बायां हाथ उड़ गया. अब उनका हुगली के इमामबाड़ा अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पांडुआ के तिन्ना नेताजीपल्ली कॉलोनी में कई किशोर तालाब के किनारे खेल रहे थे. अचानक स्थानीय लोगों को तेज आवाज सुनाई दी. उन्होंने देखा कि बम की चपेट में आने के बाद बच्चे अलग-अलग दिशाओं में लेटे हुए थे.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घायल तीन किशोरों को बचाकर पहले पांडुआ अस्पताल ले जाया गया. लेकिन एक किशोर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बाकी दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें चुंचुरा इमामबाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हुगली ग्रामीण पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उस इलाके में बम किसने रखा था. इस घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार ने कहा कि बम निरोधक दस्ते को सूचित कर दिया गया है और विस्फोटकों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल को चारों ओर से घेर दिया गया है.
घटना को लेकर इलाके में मचा हड़कंप
मृतक किशोर का नाम राज विश्वास (11) बताया गया है. राजा का घर बर्दवान के पल्ला रोड पर है. वह अपने चाचा के घर पांडुआ आया था. घायल किशोर में से एक का नाम रूपम वल्लभ है. दूसरे शख्स का नाम है सौरभ चौधरी. घटना के बारे में बताते हुए घायल किशोर की में से एक की दादी ने कहा, लड़का घर पर टीवी देख रहा था. बगल वाले लड़के ने खेलने के लिए बुलाया और बाहर आने को कहा. जब मैं रसोई में गई तो मुझे जोर की आवाज सुनाई दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.
Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, तृणमूल, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं
अभिषेक बनर्जी की सभा से पहले पांडुआ में बम विस्फोट
पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी सोमवार को पांडुआ में हुगली लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार रचना बनर्जी के समर्थन में रैली करेंगे. इससे पहले इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वोट के माहौल में सियासी घमासान शुरू हो गया है. वामदलों और भाजपा ने तृणमूल पर निशाना साधा है. हुगली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद लॉकेट चटर्जी ने बम विस्फोट की घटना के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा लोकतंत्र के महापर्व में लोकतंत्र दम तोड़ रहा है. जिस तरह से जगह-जगह से बम बरामद हो रहे हैं, उससे पता चलता है कि तृणमूल को जनता पर भरोसा नहीं है. वे बंदूकों, बमों में विश्वास करते हैं.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का आरोप- भाजपा ने लिखी संदेशखाली घटना की ‘पटकथा’