बंगाल में BSF ने जब्त किया 3.05 करोड़ का सोना, तस्कर अरेस्ट

बीएसएफ को सोना तस्करी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है. आरोपी की पहचान मोहम्मद इब्रान के रूप में हुई है.

By Sameer Oraon | March 27, 2024 10:29 AM

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे दो इलाकों में तस्करी की घटना को विफल करते हुए करीब 3.05 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. सोने का वजन करीब 4.57 किलोग्राम है. एक घटना के सिलसिले में तस्करी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार करने में भी सफलता मिली है. आरोपी की पहचान मोहम्मद इब्रान के रूप में हुई है. वह उत्तर 24 परगना के फारीबागान इलाके निवासी है.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत सोमवार को बीएसएफ की 145वीं बटालियन के जवानों को इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल में मेटल डिटेक्टर से यात्रियों की जांच के दौरान बांग्लादेश से भारत आने वाले शख्स के शरीर के निचले हिस्से में कुछ धातु की मौजूदगी का पता चला. चिकित्सकों की मदद से उस यात्री के मलाशय में पेस्ट के रूप में छिपाकर रखे गया सोना बाहर निकाला गया. पकड़े गये आरोपी मोहम्मद इब्रान ने बताया कि वह गत 23 मार्च को पासपोर्ट और बिजनेस वीजा के साथ इंटरनेशनल एयरलाइंस द्वारा कोलकाता से ढाका गया था.

Also Read : पश्चिम बंगाल : संदेशखाली में बीजेपी उम्मीदवार की खिलाफत शुरू, दिवारों पर लगे पोस्टर

वापसी के दौरान के ढाका में शब्बीर नामक एक शख्स ने सोना तस्करी का ऑफर दिया. इस काम के लिए उसे करीब 10 हजार बंग्लादेश मुद्रा मिलते. सोना को कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में एक शख्स को सौंपने थे. हालांकि, वह इसके पहले ही पकड़ लिया गया. उसी दिन बीएसएफ की 68वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी रनघाट में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि देखी, जो बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुस आया था.

बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी कमर से कपड़े का बेल्ट वहीं फेंककर नदी के रास्ते वापस बांग्लादेश में भागने में कामयाब रहा. बरामद किये गये कपड़े के बेल्ट से सोने के पांच बिस्कुट और सोने की ईंट के 19 टुकड़े मिले. जब्त सोना व आरोपी को कस्टम्स विभाग के हवाले कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version