15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : कमर में बंधे कपड़े की बेल्ट में छिपाकर ला रहा 6.70 करोड़ का सोना बांग्लादेश सीमा पर जब्त

पश्चिम बंगाल के बीएसएफ ने बताया है कि सप्लायरों के पास से जब्त सोने का वजन लगभग 10.737 किलोग्राम है.पकड़े गए तस्कर और जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए डीआरआई की टीम को सौंप दिया गया है.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल के बीएसएफ (BSF) ने बांग्लादेश सीमा पर कमर में बंधे कपड़े की बेल्ट में छिपाकर ला रहे 10.73 किलो सोने के साथ एक स्वर्ण सप्लायर को गिरफ्तार किया है. यह सफलता दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 32वीं बटालियन की टीम को मिली है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक गुप्त जानकारी के आधार पर जवानों ने इलाके से 16 गोल्ड बार और 04 सोने के बिस्कुट के साथ एक तस्कर को पकड़ा है. घटना नदिया जिले में स्थित होरंडीपुर सीमा चौकी के पास की है. पकड़े गये आरोपी की पहचान इमादुल विश्वास के रूप में हुई है. वह नदिया जिले का निवासी बताया गया है. सप्लायरों के पास से जब्त सोने का वजन लगभग 10.737 किलोग्राम है. जिसकी अनुमानिक कीमत 6 करोड़ 69 लाख 46 हजार 504 रूपये है. जब तस्कर इन सोने की बार को बांग्लादेश से भारत में लाने की कोशिश कर रहा था.

व्यक्ति के बेल्ट के अंदर से सोने की 16 बार और 4 बिस्किट मिली

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक करीब 1.30 बजे जवानों ने दो संदिग्ध व्यक्ति को मक्के की खेत में चोरी-छिपे भारतीय सीमा की तरफ आते हुए देखा. जब वे नजदीक आ गये तो बीएसएफ जवान उन्हें रोकने के लिए उनका पीछा करने लगे. इधर, बीएसएफ जवानों को उनके पास आते देख एक स्वर्ण सप्लायर भागने लगा, जबकि दूसरा इमादुल विश्वास नामक तस्कर पकड़ा गया. जवानों ने उसकी गहन तलाशी ली. इस दौरान व्यक्ति की कमर में बंधे कपड़े की बेल्ट के अंदर से सोने की 16 बार और 4 बिस्किट मिली.

जब्त सोने का वजन 10.73 किलो, एक स्वर्ण सप्लायर गिरफ्तार

जवानों ने सोने के साथ उस स्वर्ण सप्लायर को पकड़ लिया है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी राजू मंडल (जोकि मौके से भागने में कामयाब हो गया) ने यह सोना बांग्लादेश के बोजताला गांव के रहने वाले आलमगीर से लिया था. इन सोने को उसे नदिया जिले के मलुआपाड़ा के रहने वाले प्रोसंजित बिस्वास को देने के लिए भारतीय सीमा में ला रहा था. रास्ते में ही बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गए तस्कर और जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए डीआरआई की टीम को सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें