BSP: मैनपुरी से बीएसपी ने प्रत्याशी बदला, अब शिव प्रसाद यादव मैदान में, 10 अन्य टिकट भी घोषित
बीएसपी (BSP) की हर लिस्ट में चौंकाने वाले नाम सामने आते हैं. इस बार लिस्ट में मैनपुर से डिंपल के खिलाफ प्रत्याशी बदला है. वहीं जौनपुर से श्रीकला रेड्डी को टिकट दिया गया है.
लखनऊ: मैनपुरी लोकसभा सीट से बीएसपी (BSP) ने नया दांव खेल दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के सामने अंतिम समय में बसपा ने शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है. पहले यहां से बीएसपी ने गुलशन देव को प्रत्याशी उतारा था. शिव प्रसाद यादव भरथना से बीएसपी के विधायक भी रह चुके हैं. इसके अलावा 10 अन्य सीटों के प्रत्याशी भी बीएसपी ने घोषित किए हैं.
जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को टिकट
बीएसपी (BSP) ने मंगलवार सुबह जो प्रत्याशी घोषित किए हैं. उनमें एक और चर्चित नाम जौनपुर के बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का भी नाम है. इसके अलावा बदायूं से मुस्लिम खां, बरेली से छोटेलाल गंगवार, सुल्तानपुर से उदराज वर्मा, फर्रुखाबाद से क्रांति पांडेय, बांदा से मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज से ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया से लल्लन सिंह यादव, गाजीपुर से डॉ.उमेश कुमार सिंह और वाराणसी से अतहर जमाल लारी को टिकट दिया गया है. जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव का टिकट काटा गया है.