Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से रविवार को सड़क हादसे की खबर आई. जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन मनाने घर जा रहे मजदूरों की पिकअप को बस ने टक्कर मार दी जिससे दस लोगों की मौत हो गई. कई बच्चों समेत 25 से ज्यादा लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. बताया जा रहा है, गाजियाबाद की एक ब्रेड कंपनी में मजदूरी करने वाले सभी लोग पिकअप में थे. ये लोग गाजियाबाद से अलीगढ़ जनपद की तहसील अतरौली के गांव रायपुर जा रहे थे. सभी रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए अपने गांव जा रहे थे.
मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग
इनको लेकर जैसे ही पिकअप सलेमपुर थाने के पास पहुंचा तो बस ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. कुछ लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि कई घायलों की अस्पताल में मौत हो गई. मरने वालों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल हैं.
हादसे का वीडियो आया सामने
बुलंदशहर सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है जिसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो देखकर सहज हीं अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा.
Read Also : जमुई में अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से भरी पिकअप पलटी, दो की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर…
स्थानीय लोगों ने बताया कि बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर गाजियाबाद की ओर से आ रही पिकअप वैन सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई. इसके बाद लोग राहत बचाव के लिए दौड़े.
योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के लिए अच्छी इलाज की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.