26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्मामांइस : मिल एंड गोडाउन एरिया के फुटपाथ और गलियों का अतिक्रमण आगजनी होने पर हो घट सकती है बड़ी घटना

शहर के बर्मामाइंस स्थित मिल एंड गोडाउन एरिया में कई लकड़ी मिल संचालित है. कुछ मिल संचालक अपने दायरे में मिल चला रहे हैं, तो कई ऐसे हैं, जो मिल चलाने के लिए फुटपाथ और गलियों का अतिक्रमण कर रहे हैं.

Jamshedpur Encroachment news
शहर के बर्मामाइंस स्थित मिल एंड गोडाउन एरिया में कई लकड़ी मिल संचालित है. कुछ मिल संचालक अपने दायरे में मिल चला रहे हैं, तो कई ऐसे हैं, जो मिल चलाने के लिए फुटपाथ और गलियों का Encroachment कर रहे हैं. ऐसे में अगर बड़ी आगजनी की घटना हुई, तो दमकल (fire brigade) पहुंचने में परेशानी हो सकती है. इस एरिया में कई बार बड़ी आगजनी (Fire) की घटनाएं हो चुकी हैं. हाल में ही फुटपाथ पर रखे रबड़ के गोदाम में आग लगने से करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ था. अगर समय पर दमकल नहीं पहुंचती तो आग और भयावह रूप ले सकती थी. जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं, तो मौके पर पहुंचे पुलिस या प्रशासन के पदाधिकारी Encroachment drive चला कर कार्रवाई करने की बात कहते हैं, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है.
आग लगने पर दमकल आने में होती है परेशानी
बर्मामाइंस मिल एंड गोडाउन एरिया में आग लगने पर दमकल की टीम पहुंचती है लेकिन Road Encroachment होने की वजह से दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आग बुझाने में परेशानी होती है. दमकल के मौके पर नहीं पहुंचने पर आम लोग जैसे तैसे दमकलकर्मियों की मदद कर पाइप को घटना स्थल पर पहुंचाते है. ऐसे में कभी भी आग बुझाने में काफी देर भी हो जाती है.
फुटपाथ पर सामान रखा,गली पर किया कब्जा
बर्मामाइंस के इस एरिया के सभी ओर सड़क किनारे बने फुटपाथ पर लकड़ी मिल मालिकों का कब्जा है. मिल संचालकों ने मिल के सामने सड़क किनारे लकड़ियों को जमा कर रखा है. कुछ तो गली को भी बंद कर उसमें लकड़ी का कारोबार कर रहे हैं. लकड़ी के सामानों को तो सड़क पर तब तक रखा जाता है, जब तक उसे लेकर जाने वाली गाड़ियां न आ जाये. सामान बनाने के बाद उसे सड़क किनारे रखा जाता है.
अवैध रूप से भी संचालित है कई लकड़ी मिल
बर्मामाइंस मिल एंड गोडाउन एरिया में लाइसेंसधारी लकड़ी मिल संचालक के साथ-साथ कई अवैध रूप से भी मिलें संचालित हैं. कुछ लकड़ी कारोबारी बिना लाइसेंस के छोटे- छोटे लकड़ी मिल का संचालन कर रहे हैं. अवैध रुप से संचालित लकड़ी मिल के संचालकों पर कार्रवाई को लेकर कोई पहल भी संबंधित विभाग के द्वारा नहीं की जाती है. ऐसे में नियमों को ताक पर रख कर मिल एंड गोडाउन एरिया में अवैध लकड़ी मिल संचालित हो रही है.

केस – 1
18 मई 2024 को बर्मामाइंस के लक्ष्मी टिंबर एंड ट्रेडर्स के सड़क किनारे रखे रबड़ के गोदाम में आग (Fire)लगी थी. आगजनी में करीब 2 करोड़ का नुकसान हुआ था. आग बुझाने के लिए 15 (fire brigade) मौके पर पहुंची थी.
केस – 2
16 मार्च 2021 को बर्मामाइंस मिल एंड गोडाउन एरिया स्थित सर्विस सेंटर में आग लगने से वहां खड़ी 8 से 10 कारें जलकर राख हो गयी थीं. कई उपकरण भी जल गये थे. इससे पड़ोस के प्लाई दुकान में भी आग (Fire) लग गयी थी. आग पर काबू पाने के लिए 10 से ज्यादा दमकल मौके पर पहुंची थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें