18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भागलपुर में हाइवा से टक्कर के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलटी यात्री बस, ड्राइवर-खलासी की स्थिति गंभीर

बिहार के भागलपुर-खगड़िया के सीमावर्ती इलाके में एक हाइवा से टक्कर के बाद यात्री बस पलट गयी. कई यात्री घायल हो गए.

बिहार के भागलपुर में हाइवा और बस की जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में गिर गयी. बस में यात्री सवार थे जो इस हादसे में जख्मी हुए हैं. आनन-फानन में सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के NH – 31 भगवान पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह करीब बजे ये हादसा हुआ है.

बस और हाइवा की आमने-सामने टक्कर

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 31 पर यह हादसा हुआ है. बुधवार की सुबह साढ़े तीन बजे से 4 बजे के करीब की ये घटना बतायी जा रही है.स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्री बस खगड़िया की ओर से नवगछिया की तरफ आ रही थी. जबकि एक हाइवा नवगछिया से खगड़िया की ओर जा रहा था. दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. आमने-सामने की इस टक्कर के बाद बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.

ALSO READ: Bihar: मुंगेर में युवक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति गंभीर

बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया

हादसे का शिकार होते ही बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. गनीमत रही कि बस में अधिक यात्री सवार नहीं थे. स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार यात्रियों व चालक और उपचालक को बाहर निकाला गया. स्थानीय पुलिस भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.

चालक-उपचालक की स्थिति गंभीर

चालक और उपचालक की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. दोनों को पहले पीएचसी नारायणपुर लाया गया. प्रारंभिक उपचार के बाद दोनों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. जबकि अन्य घायलों का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

JLNMCH भागलपुर भेजा गया

लखीसराय निवासी चालक मनोज को भी गंभीर चोटें आयी हैं. मनोज के परिजन घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पहुंचे. जबकि उपचालक अमित के परिजन भी पहुंच चुके हैं. भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि इस सड़क हादसे में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आयी हैं. ड्राइवर और उपचालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें