बिहार: सासाराम में रांची से अयोध्या जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर, एक तीर्थयात्री की मौत, कई जख्मी

बिहार के सासाराम में रांची से अयोध्या जा रही तीर्थयात्रियों की बस में ट्रक ने टक्कर मार दी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 30, 2024 12:34 PM
an image

बिहार के सासाराम में अयोध्या जा रहे तीर्थयात्री एक सड़क हादसे का शिकार बन गए. डेहरी नेशनल हाइवे पर एक तीर्थयात्रियों से भरी बस में ट्रक ने टक्क्र मार दी. इस सड़क हादसे में एक बुजुर्ग तीर्थयात्री की मौत होग यी. जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हैं. रांची के ठाकुर गांव से ये बस अयोध्या जा रही थी.

रांची से अयोध्या जा रही बस में ट्रक ने मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, रांची से कई तीर्थ यात्रियों को लेकर एक बस अयोध्या जा रही थी. बिहार के सासाराम होकर बस गुजर रही थी. जहां बस हादसे का शिकार हो गयी. बताया जा रहा है कि इस यात्री बस में पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं इस हादसे का शिकार कई यात्री बन गए.

अस्पताल में चल रहा जख्मी लोगों का इलाज

इस हादसे में बस में सवार कई तीर्थयात्री जख्मी हो गए. एक बुजुर्ग यात्री की इस हादसे में मौत हो गयी. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और जख्मी यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सुपौल में शादी के 10 दिन बाद सड़क हादसे में लड़के की मौत

वहीं बिहार के एक अलग सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के मंगला हाट के पास बाइक सवार युवक दुर्घटना का शिकार हो गयी. उसे आनन-फानन में पूर्णिया ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के करमिनियां निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है. इसी महीने युवक की शादी हुई थी. शादी के 10 दिन बाद ही उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन से मुलाकात करके वापस आ रहा था. रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गयी.

Exit mobile version