Table of Contents
बुढ़मू (रांची), कालीचरण : झारखंड की राजधानी रांची में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में बस के खलासी की मौत हो गई. बस में सवार कई यात्री भी घायल हो गए हैं.
रांची में बुढ़मू के ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना
दुर्घटना बुधवार (1 मई) को सुबह-सुबह राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड में हुई. बताया गया है कि ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में सवारी बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मृतक विनोद महतो बुढ़मू थाना क्षेत्र के बेतांगी का रहने वाला था. वह उसी बस का खलासी था.
बुढ़मू के बेतांगी से सवारी लेकर रांची जा रही थी बस
बताया गया है कि बुढ़मू के बेतांगी से सवारी लेकर बस रांची की ओर जा रही थी. रांची की ओर जा रही बस (जेएच 01पी 7243) कोराबार गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इसमें बस के खलासी विनोद महतो की मौत हो गई और कम से कम 4 यात्री भी घायल हो गए.
Read Also : पटना से चाईबासा जा रही बस रांची में दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत की खबर
घायल यात्रियों का स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया इलाज
घायल यात्रियों का इलाज स्थानीय चिकित्सालय में कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल विनोद महतो को रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेज दिया गया. रिम्स ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
रांची जाकर मजदूरी करने वाले लोग थे बस में सवार
जानकारी के मुताबिक, यह बस रोजाना बेतांगी से चैनगड़ा, सालहन, कोराबार होते हुए रांची जाती थी. बताया जा रहा है कि रांची जाकर मजदूरी करने वाले अधिकतर लोग इसी बस से जाते थे. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. घायल मजदूरों के नाम का पता नहीं चल पाया है.
Also Read :
रांची में बड़ा हादसा, फोन में बात कर रहा था ड्राइवर, पलट गयी बस, कई बच्चे घायल