धनबाद से सीबीआई ने ईसीएल के उपमहाप्रबंधक को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते दबोचा, ड्यूटी बदलने के एवज में ले रहा था घूस

ईसीएल के उपमहाप्रबंधक को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई ने दबोचा है. वह पीड़ित से ड्यूटी बदलने के एवज में घूस ले रहा था. शिकायत के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और अरेस्ट कर लिया.

By Guru Swarup Mishra | May 5, 2024 7:34 PM
an image

धनबाद: सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते ईसीएल (इस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) मुगमा एरिया की हरियाजम कोलियरी (सीबीएच ग्रुप ऑफ माइंस) के उपमहाप्रबंधक को गिरफ्तार किया है. प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सीबीआई ने इसकी जानकारी दी है. सीबीआई ने आरोपी उपमहाप्रबंधक के खिलाफ एक मई 2024 को मामला दर्ज किया था. ईसीएल के मुगमा एरिया की हरियाजाम कोलियरी के उपमहाप्रबंधक पर आरोप है कि काम के एवज में आरोपी ने 75 हजार रुपए रिश्वत की मांग थी.

ड्यूटी बदलने के एवज में मांगी थी रिश्वत
शिकायतकर्ता 2006 से ईसीएल के मुगमा क्षेत्र में सीबीएच ग्रुप ऑफ माइंस की हरियाजाम कोलियरी में जनरल मजदूर के रूप में काम कर रहा था. 2011 के दौरान एक दुर्घटना हुई और इस तरह वह 50 फीसदी दिव्यांग हो गया. इस संबंध में धनबाद के सिविल सर्जन ने 2012 में मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किया था. शुरू में वह अपनी भूमिगत ड्यूटी कर रहा था, लेकिन जब वह 50 फीसदी तक दिव्यांग हो गया, तो शिकायतकर्ता ने आरोपी से सतह पर अपनी ड्यूटी बदलने का अनुरोध किया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. इसके एवज में रिश्वत की मांग की.

Also Read: सीबीआई ने धनबाद से इसीएल अभिकर्ता आरपी पांडेय को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
शिकायतकर्ता ने सांसद से इस संबंध में आग्रह किया, तो आरोपी उपमहाप्रबंधक ने प्राधिकार पत्र संख्या 489 16 मार्च 2024 को जारी किया. इसके माध्यम से आरोपी द्वारा सतही कार्य यानी वेटब्रिज, सेंट्रल पूल साइडिंग पर प्रतिनियुक्त किया गया था. आरोपी ने उस कार्य के लिए रिश्वत की मांग की. इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते धर दबोचा. परिसर की तलाशी के दौरान कई कागजात भी बरामद किए गए.

Also Read: सीबीआई ने चतरा की सीसीएल आम्रपाली परियोजना के डिस्पैच अधिकारी समेत दो को 50 हजार रिश्वत लेते किया अरेस्ट

Exit mobile version