CBSE Board Exam 2024: धनबाद में मैट्रिक की परीक्षा देकर बाहर निकले स्टूडेंट्स के खिले चेहरे, देखें PHOTOS
CBSE Board Exam 2024: धनबाद में मैट्रिक की परीक्षा देकर स्टूडेंट्स बाहर निकले, तो उनके चेहरे खिले-खिले थे. ऐसा लग रहा था कि पेपर बेहद आसान था.
CBSE Board Exam 2024: धनबाद में मैट्रिक की परीक्षा देकर स्टूडेंट्स बाहर निकले, तो उनके चेहरे खिले-खिले थे. ऐसा लग रहा था कि बुधवार (21 फरवरी 2024) का पेपर बेहद आसान था. परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद स्टूडेंट्स ने फोटोग्राफर के सामने पोज भी दिए.
बेटियों के चेहरे भी इम्तहान के बाद खिले हुए थे. सीबीएसई ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि इस बार से बोर्ड के एग्जाम में टॉपर की घोषणा नहीं की जाएगी. साथ ही यह भी कहा है कि स्टूडेंट्स के डिवीजन और प्राप्तांक की भी घोषणा नहीं की जाएगी.
सीबीएसई की इस घोषणा का मतलब यह कतई नहीं है कि केंद्रीय बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा में पास होने के लिए कोई अंक तय नहीं किया है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं में पास होने के लिए कुल मिलाकर 33 प्रतिशत अंक लाना होता है.
इतना ही नहीं, सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में पास होने के लिए इंटर्नल असेसमेंट में विद्यार्थियों का सभी विषयों में पास होना अनिवार्य है. इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं थीं.
10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को खत्म हो जाएंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. परीक्षा के परिणाम मई के अंत तक घोषित हो जाने की उम्मीद है.
बताया जा रहा है कि मई 2024 के अंत तक कॉपियों की चेंकिंग पूरी कर ली जाएगी. अगर ऐसा हो जाता है, तो जून के महीने के बीच में या अंत में परीक्षा के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे.