कोलकाता : लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही पश्चिम बंगाल में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो सकती है. राज्य चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि संभवत: इस महीने के अंत तक केंद्रीय बलों के जवानों का पश्चिम बंगाल पहुंचना शुरू हो जायेगा. इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल में केंद्रीय बलों की 920 कंपनियों की तैनाती हो सकती हैं. शनिवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब सभी जिलों के डीएम, एसपी व पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक करेंगे.
बताया गया है कि इस बार के बूथ डेटा से 2019 के लोकसभा और 2021 के विधानासभा की स्थिति की तुलना की जाएगी. सूत्रों का दावा है कि जिलाधिकारियों को उन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील और अशांत इलाकों के बूथों की सूची सौंपनी होगी. इन सबके आधार पर बलों की तैनाती की योजना को अंतिम रूप दिये जाने की संभावना है.