सीईओ के रवि कुमार ने झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट के विजेताओं को किया पुरस्कृत, बोले-जागरूकता से बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने सोमवार को झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट के विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जागरूकता से राज्य में वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा.

By Guru Swarup Mishra | April 29, 2024 6:01 PM

रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा कि प्रतिभागियों की रचनात्मकता से मतदाताओं में जागरूकता आएगी. इसके साथ ही झारखंड का वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ेगा. झारखंड में लगातार चल रहे विभिन्न मतदाता जागरूकता अभियानों से लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर होने की संभावना है. वे सोमवार को निर्वाचन सदन स्थित सभागार में झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट के विजेताओं को पुरस्कृत करने के अवसर पर बोल रहे थे. इस मौके पर शॉर्ट फिल्म में रंजीत कुमार व म्यूजिक वीडियो कैटेगरी में सोलोमोन दास को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये नकद समेत अन्य विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

मतदाता जागरूकता का संदेश देनेवालीं प्रतिभाएं सम्मानित


झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि झारखंड वोटर अवेयनेस कॉन्टेस्ट के माध्यम से मतदाताओं तक चुनाव आयोग की पहुंच बढ़ी है. कॉन्टेस्ट में रील्स, शार्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. झारखंड के सीईओ ने कहा कि झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट की परिकल्पना काफी पहले की गयी थी. इस कॉन्टेस्ट में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं ने रचनात्मक कार्य किया है.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: रांची में छह मई तक होगा पर्चा दाखिल, सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन, बोले डीसी राहुल कुमार सिन्हा

झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट से बढ़ी है जागरूकता


अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट में प्रतिभागियों के भाग लेने से लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतदान के लिए प्रचार-प्रसार बढ़ा है. मतदाताओं में जागरूकता बढ़ी है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की पहल करने की अपील की. मौके पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार ने विषय प्रवेश कराया. संचालन सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता ने किया.

चार कैटेगरी में बंटा था झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट


झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट चार कैटेगरी में बंटा था. इसमें शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में रंजीत कुमार को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये नकद के साथ शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. म्यूजिक वीडियो कैटेगरी में सोलोमोन दास को प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये नकद, रील्स कैटेगरी में प्रथम अजय कुमार को 10 हजार रुपये, पोस्टर कैटेगरी में प्रथम सूरज कुमार को 15 हजार रुपये नकद के साथ शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया. चार कैटेगरी अलग-अलग सब कैटेगरी में बंटा था. इन सभी कैटेगरी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के साथ स्पेशल मेंशन के कुल 41 विजयी प्रतिभागी थे. के रवि कुमार व डॉ नेहा अरोड़ा समेत अन्य पदाधिकारियों ने इन्हें पुरस्कृत किया.

मतदाता जागरूकता का संदेश में दिखी प्रतिभा


झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट में झारखंड सहित दूसरे राज्यों से भी प्रविष्टियां आयी थीं. शार्ट फिल्म, म्यूजिक वीडियो, रील्स एवं पोस्टर मेकिंग कैटेगरी में प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान भी विजेता प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया.

Also Read: जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने की एनडीए को समर्थन की घोषणा, कार्यकर्ताओं से बोले, 400 पार का लक्ष्य करें साकार

Next Article

Exit mobile version