11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदनकियारी के छऊ नृत्य कलाकार परीक्षित महतो को मिला संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, बोले- 46 साल की साधना सफल हुई

बोकारो के खेड़ाबेड़ा गांव निवासी छऊ कलाकार परीक्षित महतो को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला. विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने पुरस्कार प्रदान किया.

बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के खेड़ाबेड़ा गांव निवासी छऊ कलाकार परीक्षित महतो को बुधवार को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला. दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार प्रदान किया. परीक्षित महतो ने पुरस्कार मिलने पर खुशी जतायी.

46 साल की साधना सफल हुई : परीक्षित महतो

श्री महतो ने दूरभाष पर प्रभात खबर से कहा कि 46 साल की साधना सफल हुई. भारतीय संस्कृति की लोक कला छऊ को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. ताकि हमारी कला संस्कृति जीवित रहे. कहा कि चंदनकियारी की जनता और हमारे टीम की सहयोग से मुझे राष्ट्रपति पुरस्कार मिला है.

चंदनकियारी समेत झारखंड राज्य के लिए गौरवशाली समय

यह चंदनकियारी समेत झारखंड राज्य के लिए गौरवशाली समय है. वहीं बोकारो जिले के लोगों मे खुशी है. चंदनकियारी समेत उनके परिजनों में खुशी के साथ-साथ आत्मविश्वास चरम पर है. गांव में भी खुशी का माहौल दिखा. लोग परीक्षित महतो के घर पहुंचकर बधाई दी. वहीं छऊ के कलाकारों में भी आत्मविश्वास बढ़ा है.

पुरस्कार समारोह को देखने टीवी के सामने बैठे रहे परिजन

परीक्षित महतो के परिवार बुधवार को दिन भर टीवी के सामने पुरस्कार वितरण समारोह देखने के लिए बैठे रहे. वहीं ग्रामीणों ने भी अपने-अपने घरों में टीवी पर प्रसारण देखा.

Also Read : झारखंड के इन 6 लोगों को मिलेगा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, देश भर से 128 लोगों का हुआ चयन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें