Chhapra firing: सम्राट चौधरी का रोहिणी आचार्य पर बड़ा आरोप, सुरक्षाकर्मी पर उठाया सवाल
Chhapra firing: सारण हिंसा के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधा हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू एंड फैमिली को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सबकुछ रोहिणी आचार्य के कारण हुआ है.
Chhapra firing: पटना. सारण लोकसभा सीट पर चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. राजद ने जहां इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है, तो भाजपा ने पूरी घटना को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस हिंसा को लेकर लालू एंड फैमिली को कटघरे में खड़ा किया है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि रोहिणी आर्चार्य ने वोटिंग के दौरान मतदान प्रभावित करने की कोशिश की. सम्राट ने सवाल किया कि आप बूथ पर डिस्टर्ब करनेवाली कौन होती हैं. यदि आप उम्मीदवार हैं तो शांतिपूर्ण मतदान चलने देना चाहिए.
सुरक्षाकर्मियों पर उठाया सवाल
सम्राट ने कहा कि पूरे जिले में कहीं भी इस तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी. सिर्फ उसी बूथ पर जिस बूथ पर रोहिणी आचार्य गयीं और वहां पर दो-दो बार गयीं. बूथ को डिस्टर्ब किया. लोगों को भड़काने का काम किया. लोगों के साथ रोहिणी आचार्य ने तू-तू, मैं-मैं की, जिस पर कार्रवाई होगी, जांच की प्रक्रिया चल रही है. सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि यदि कोई पुलिसवाला जो लालूजी का अंगरक्षक हो या राबड़ी देवा का अंगरक्षक हो इसकी जांच होनी चाहिए और क्यों जाएगा कोई, इतने लोग, इतने पुलिसवाले कैसे घूम रहे हैं रोहिणी के साथ. ये जांच का विषय है.
हो रही है पूरे मामले की जांच
सम्राट चौधरी ने कहा कि यहां भी शिकाय हमें मिली है कि पाटलिपुत्र में भी लालू यादवजी और राबड़ी देवी के अंगरक्षक मीसा भारती के साथ घूम रहे हैं. इन सारी चीजों की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और जांच के बाद तुरंत कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान सोमवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर बवाल हुआ था. इस घटना के बाद मंगलवार को छपरा के भिखारी चौक पर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई. इस दौरान गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले में रमाकांत सोलंकी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है.