Naxal Encounter: तीन दिन के भीतर बीजापुर नक्सली हमले का बदला सुरक्षाबलों ने ले लिया है. छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मारे गए नक्सलियों के शव भी बरामद हो गये हैं. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सुकमा में नक्सल रोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. मीडिया से बात करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम ने कहा कि गुरुवार को तीन नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं, तलाशी अभियान अभी भी जारी है.
मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर एक जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सलरोधी अभियान पर थी. टीम में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और कोबरा बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन की टीम शामिल थी.
बीजापुर में आठ जवान हुए थे शहीद
बीते मंगलवार को बीजापुर में नक्सलियों के लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर आठ जवान शहीद हो गये थे. हमले में उनके वाहन के चालक की भी मौत हो गई थी. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों की इस हरकत के बाद सुरक्षाबलों में भारी गुस्सा है. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया है. इस दौरान शर्मा ने दावा किया कि हमारे जवानों की शक्ति और साहस से नक्सल खतरे को निर्धारित समय के भीतर खत्म कर दिया जाएगा.
2026 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद
मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में जान गंवाने वाले लोगों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर दिया जाएगा. इससे पहले बीते सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कहा था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा.
नये साल में नौ नक्सली हो चुके हैं ढेर
नये साल की शुरुआत में ही नक्सलियों के खिलाफ जोर शोर से कार्रवाई हो रही है. 1 जनवरी से लेकर अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में नौ नक्सली मारे जा चुके हैं. अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों के छह जनवरी को दो महिलाओं सहित पांच नक्सली को ढेर कर दिया था. इससे पहले तीन जनवरी को गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. बीते साल अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 219 नक्सलियों को मार गिराया था.