छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों का बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, देखें तस्वीर
Naxali IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने सोमवार को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया जिसमें आठ जवानों समेत नौ लोगों की मृत्यु हो गई.
Naxali IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया. हमले में 8 जवान शहीद हुए हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजपुर के कुटरू थाना क्षेत्र के के अम्बेली गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया.इस घटना में दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड के आठ जवान शहीद हो गए हैं. हमले में वाहन चालक की भी मृत्यु हो गई है.
नक्सलियों के विस्फोट से घटनास्थल में एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जो 10 फीट से ज्यादा गहरा है. हमले में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. विस्फोट इतना जोरदार था कि वाहन का एक हिस्सा पास के एक पेड़ पर जाकर अटक गया.
दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था. अपना अभियान खत्म कर दल वापस लौट रहा था, इसी दौरान कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेली गांव के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर सुरक्षाबलों के वाहन को उड़ा दिया.
बीते दो सालों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर माओवादियों का यह सबसे बड़ा हमला है. इससे पहले 26 अप्रैल 2023 को पड़ोसी दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक एमयूवी को नक्सलियों ने बम से उड़ा दिया था. इस घटना में 10 पुलिसकर्मियों और एक चालक की मौत हो गई थी.
इधर, घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली हताश हैं और इसलिए इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गहरी संवेदनाएं शहीदों के परिवारों के प्रति जताई हैं.