Chhattisgarh Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता, 12 नक्सली ढेर

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार को भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया.

By ArbindKumar Mishra | January 16, 2025 8:25 PM

Chhattisgarh Encounter: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल रोधी अभियान में थी, उस समय सुबह करीब 9 बजे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 12 को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया- शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही.

नक्सल रोधी अभियान में शामिल थी ये टीमें

नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की पांचवीं बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Bijapur Naxal Encounter: जवानों ने शहादत का लिया बदला, 5 नक्सलियों को मार गिराया- हथियारों का जखीरा बरामद

जनवरी में अब 26 नक्सलियों को मार गिराया गया

नक्सल अभियान के तहत जनवरी महीने में अबतक 26 नक्सलियों को मार गिराया गया है. बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच माओवादी मारे गए थे. पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था.

Next Article

Exit mobile version