14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़: पत्रकार हत्या मामले की जांच के लिए SIT, प्रियंका गांधी ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case : छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. इस मामले में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया है और आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case : पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया- ‘‘मामले का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर जिले में कांग्रेस नेता और पार्टी का पदाधिकारी है. वह फरार है और उसे पकड़ने के लिए चार टीम गठित की गई हैं.’’ तीन आरोपियों रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर (सुरेश चंद्राकर के रिश्तेदार) और पर्यवेक्षक महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया गया है. पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को बीजापुर शहर में सुरेश चंद्राकर के परिसर के एक सेप्टिक टैंक में मिला था. मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात से लापता थे.

आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर करेंगे एसआईटी की अगुआई

पत्रकार हत्या मामले की जांच के लिए जो एसआईटी बनाई गई है, उसकी अगुआई आईपीएस अधिकारी मयंक गुर्जर करेंगे. जबकि उनकी टीम में 10 अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी, बीजापुर में पत्रकार की हत्या के बाद गुस्से में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव

प्रियंका गांधी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

पत्रकार हत्या मामले को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट डाला है. उसमें उन्होंने आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर चौंकाने वाली है. खबरों के मुताबिक, मुकेश ने अपनी रिपोर्ट में भ्रष्टाचार को उजागर किया था, जिसके बाद उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. मैं राज्य सरकार से मांग करती हूं कि इस मामले में सख्त और तत्काल कार्रवाई की जाए, दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और नौकरी देने पर विचार किया जाए.”

आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे वाली जमीन को प्रशासन ने किया जब्त

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने एक आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे वाली जमीन को जब्त कर लिया है. जबकि पुलिस ने सुरेश चंद्राकर और अन्य आरोपियों के बैंक खातों में लेन-देन को रोकने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अब तक सुरेश चंद्राकर के तीन बैंक खातों में लेनदेन रोक दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Priyanka Gandhi : क्या सारी जिम्मेदारी नेहरू की है? प्रियंका गांधी का मोदी सरकार से सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें