Loading election data...

Chhattisgarh News: रायपुर के कोटा स्थित बिजली ऑफिस में भीषण आग, जान बचाने के लिए घरों से बदहवास भागे लोग, Video

Chhattisgarh News: रायपुर स्थित बिजली विभाग के सब-डिविजन ऑफिस में भीषण आग लगने से अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भीषण थी कि लंबी-लंबी लपटों के अलावा धुएं का गुबार उठता दूर से ही दिख रहा था.

By Pritish Sahay | April 7, 2024 11:55 AM

Chhattisgarh News: रायपुर के कोटा में बिजली वितरण कंपनी के दफ्तर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की ऊंची- ऊंची लपटें उठने लगी. आग के भीषण रूप से भड़कने के बाद स्थानीय लोग अपने घरों से बदहवास बाहर की तरफ भागे. वहीं, पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी रायपुर स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग के सब डिवीजन परिसर में आज यानी शुक्रवार को अचानक आग लग गई. आग के कारण वहां रखे ट्रांसफार्मर पर जोरदार धमाका हुआ. इसके बाद आसपास के घरों में भी फैल गया. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी.

बदहवास भागते नजर आये आसपास रहने वाले लोग

रायपुर स्थित बिजली विभाग के सब-डिविजन ऑफिस में भीषण आग लगने से अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग इतनी भीषण थी कि लंबी-लंबी लपटों के अलावा धुएं का गुबार उठता दिख रहा था. आग अन्य जगहों पर फैलने के डर से आसपास के लोग जान बचाकर बदहवास भागते नजर आये. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भीषण आग से कई ट्रांसफार्मर जल कर खाक हो गया है. 

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिजली विभाग के सब-डिविजन ऑफिस में ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने के बाद आग लगी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया. आग के कारण बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि राहत की बात यही रही है कि हादसे में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.विद्युत वितरण कंपनी में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए पानी की बौछारें की जा रही हैं.

Also Read: BJP on Congress Manifesto: ‘कांग्रेस का घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा’, बीजेपी ने किया जोरदार हमला

Next Article

Exit mobile version