Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना, वाहन पलटने से 5 की मौत, 81 घायल

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के जगदलपुर में शनिवार को मिनी माल वाहक वाहन पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 81 लोग घायल हैं.

By ArbindKumar Mishra | December 21, 2024 10:54 PM

Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शनिवार को एक मिनी माल वाहक वाहन के पलटने से तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 81 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार घटना दोपहर चांदामेटा गांव के पास उस समय हुई जब लोग मिनी माल वाहक वाहन से चांदामेटा के साप्ताहिक बाजार से कोलेंग गांव लौट रहे थे. वाहन के चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन सड़क से फिसलकर पलट गया.

मेडिकल ऑफिसर ने क्या बताया

कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर दिलीप कश्यप ने बताया, “हमें शाम करीब 4:30 बजे हादसे की सूचना मिली. अब तक करीब 30 घायलों को भर्ती कराया गया है. 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को यहां मृत अवस्था में लाया गया. हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक 81 लोग घायल हैं.”

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Viral Video: दानपात्र में गिरा iPhone, मंदिर प्रशासन ने कहा- ‘अब ये भगवान की संपत्ति’

Next Article

Exit mobile version