Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सोमवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों एक वाहन को बारूदी सुरंग से उड़ा दिय. जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के 8 जवान और एक चालक शहीद हो गए. जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “बीजापुर में IED ब्लास्ट में DRG के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दु:खी हूं. वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस दुःख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे.”
पिछले दो साल में नक्सलियों को सबसे बड़ा हमला
पिछले दो वर्षों में छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर माओवादियों का यह सबसे बड़ा हमला है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास दोपहर करीब 2.15 बजे नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक वाहन को उड़ा दिया. यह घटना तब हुई जब दंतेवाड़ा जिले के जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान नक्सल विरोधी अभियान के बाद अपनी एसयूवी कार से लौट रहे थे.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxal IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों का तांडव, IED विस्फोट में 9 जवान शहीद
DRG क्या है?
DRG राज्य पुलिस की एक इकाई है और इसमें ज्यादातर स्थानीय आदिवासियों और आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को भर्ती किया जाता है.
धमाका इतना भयंकर था कि घटनास्थल पर हो गया 10 फुट से ज्यादा गहरा गड्ढा
नक्सलियों ने जो आईईडी विस्फोट किया है, उसकी भयावहता इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि धमाके के बाद घटनास्थल में एक बड़ा गड्ढा हो गया है, जो 10 फुट से ज्यादा गहरा है. हमले में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन का एक हिस्सा पास के एक पेड़ पर भी लटका हुआ देखा गया.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी कहा- जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
नक्सली घटना पर छत्तीसढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, कहा कि बस्तर क्षेत्र में जारी नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली हताश हैं और इसलिए इस तरह की कायरतापूर्ण हरकत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.