Chhattisgarh Naxals IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, IED विस्फोट में ITBP के दो जवान शहीद

Chhattisgarh Naxals IED Blast: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने शनिवार को बड़ी घटना को अंजाम दिया है. IED विस्फोट में दो जवाब शहीद हो गए.

By ArbindKumar Mishra | October 19, 2024 5:24 PM
an image

Chhattisgarh Naxals IED Blast: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने शनिवार को एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिससे भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान शहीद हो गए. जवानों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. नारायणपुर जिला पुलिस ने बताया, घटना में नारायणपुर जिला पुलिस के दो जवान घायल हुए.

जब जवान अभियान से लौट रहे थे तब नक्सलियों ने किया बारूदी सुरंग विस्फोट

अधिकारियों ने बताया कि जिले में आईटीबीपी के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था और जब वे अभियान से लौट रहे थे तभी नक्सलियों ने अबूझमाड़ क्षेत्र के मोहंदी गांव के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आईटीबीपी के जवानों को तैनात किया गया है.

इसी महीने जवानों ने 38 नक्सलियों को मार गिराया था

इस महीने की चार तारीख को राज्य के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा में अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 38 नक्सलियों को मार गिराया था.

Exit mobile version