14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh News: मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख रुपये का इनामी नक्सली, धमतरी में हुआ था ढेर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी में हुए मुठभेड़ में मारे गये नक्सली की पहचान अरुण मंडावी के रूप में हुई है. मृतक नक्सली पर सरकार ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा था. कई नक्सली अभियान में वो शामिल था.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ (Naxali Encounter) में मारे गए एक नक्सली की पहचान अरुण मंडावी के रूप में हुई है और उस पर पांच लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक अरुण नक्सलियों की क्षेत्रीय कमेटी का सदस्य था. धमतरी जिले के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि नक्सली की पहचान अरुण मंडावी के रूप में हुई है, जो माओवादियों की सीतानदी क्षेत्रीय कमेटी में सक्रिय था. यह क्षेत्रीय कमेटी गरियाबंद (छत्तीसगढ़) और ओडिशा सीमा पर सक्रिय है.

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने किया ढेर
पुलिस ने रविवार को बताया था कि जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहकोट-आमझर गांव के पास एक जंगल में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक नक्सली का शव, एक एसएलआर राइफल, दो मैगजीन, माओवादी साहित्य और अन्य सामान बरामद किया था.

Also Read: Delhi Water Crisis: अनशन पर बैठी आतिशी की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती होने से किया इनकार

कई नक्सली घटनाओं में था शामिल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंडावी कई नक्सली घटनाओं में शामिल था, जिसमें 2022 में ओडिशा के सोनाबेड़ा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ तथा इस वर्ष अप्रैल माह में धमतरी के बोराई थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटना शामिल थी. उन्होंने बताया कि नक्सली मंडावी के सर पर पांच लाख रुपये का इनाम है.

इस साल 133 नक्सलियो को सुरक्षाबलों ने किया है ढेर
इस साल राज्य में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 133 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 131 माओवादी बस्तर संभाग में मारे गए. जबकि दो अन्य रायपुर संभाग में आने वाले धमतरी जिले में मारे गए.

Also Read: JP Nadda: जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नियुक्त किया गया, पीयूष गोयल की ली जगह

Also Read: CM Arvind Kejriwal: क्या बरकरार रहेगी अरविंद केजरीवाल की जमानत, मंगलवार को हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें