Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया, इस साल अबतक 114 ढेर

Chhattisgarh के सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के बेलपोचा गांव के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया.

By ArbindKumar Mishra | May 25, 2024 3:02 PM
an image

Chhattisgarh के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. यह जानकारी सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने दी है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस ने बताया कि मिरतुर पीएस सीमा के अंतर्गत जप्पेमरका और कामकानार के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है.

https://twitter.com/ANI/status/1794296680428585150

नारायणपुर में 8 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था

इससे पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और बीजापुर जिलों के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया था. मुठभेड़ शुक्रवार सुबह उस समय हुई जब विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का एक दल नक्सल विरोधी अभियान के बाद लौट रहा था. उससे पहले गुरुवार को बीजापुर-नारायणपुर सीमा के पल्लेवाया-हांदावाड़ा इलाके में मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया था.

शिविर में लौटने के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर की गोलीबारी

सुरक्षाबल के जवान जब अपने शिविर लौट रहे थे तब नक्सलियों ने एसटीएफ के दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

इस साल अबतक 114 नक्सली मारे गए

इस साल राज्य में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 114 नक्सली मारे जा चुके हैं. इससे पहले 10 मई को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे. वहीं, 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सली मारे गए थे. इसके अलावा, सुरक्षाबलों ने 16 अप्रैल को कांकेर जिले में मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था.

Also Read: Chhattisgarh Accident: कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 19 की मौत, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा

Also Read: Chhattisgarh Accident: उठ गया सिर से माता-पिता का साया, कवर्धा हादसे में अनाथ हुए बच्चों को मिली ‘विधायक मां’

Exit mobile version